बलरामपुर।छत्तीसगढ़ में बढ़ते कोरोना मामलों को देखते हुए प्रशासन अब सख्त हो गया है। इसी कड़ी में बलरामपुर-रामानुजगंज जिले में रात 8 से सुबह 7 का नाइट कर्फ्यू लगाया गया है। जिसे लेकर जिला कलेक्टर कुन्दन कुमार द्वारा आदेश जारी किए हैं। जिसके तहत जिले के सभी इलाकों में रात 8 से लेकर सुबह 7 बजे तक व्यावसायिक और गैर व्यावसायिक गतिविधियां पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेंगी । हालांकि कुछ जरूरत की चीजें जैसे फल-सब्जी लोडिंग/अनलोडिंग का कार्य, खाद्य सामग्री के लिए छूट दी गई है।
होगी सख्त कार्रवाई
जारी किए गए आदेश के मुताबिक जिले में सभी को नियों का पूरी तरह से पालन करना होगा अग कोई भी व्यक्ति नियमों का उल्लंघन करते मिला तो उनपर आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी।
प्रदेश में कोरोना का कहर
छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस से 5525 और लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही राज्य में शनिवार तक कोविड-19 की चपेट में आने वालों की कुल संख्या 10,55,753 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग अधिकारियों के मुताबिक 123 मरीजों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई है, जबकि 4117 लोगों ने घरों में पृथकवास पूरा किया। राज्य में शनिवार को आठ मरीजों की मृत्यु हुई है।