Advertisment

Gujarat News: जी-20 बैठक के दौरान ‘पंचतत्व ज्ञान’ प्रदर्शित करने को फैशन शो की मेजबानी करेगा निफ्ट, पढ़ें विस्तार से

author-image
Bansal news
Gujarat News: जी-20 बैठक के दौरान ‘पंचतत्व ज्ञान’ प्रदर्शित करने को फैशन शो की मेजबानी करेगा निफ्ट, पढ़ें विस्तार से

गांधीनगर। गुजरात के गांधीनगर में स्थित प्रतिष्ठित राष्ट्रीय फैशन प्रौद्योगिकी संस्थान (निफ्ट) रविवार को जी-20 के वित्त मंत्रियों के लिए आयोजित सांस्कृतिक रात्रिभोज के दौरान ‘पंचतत्व’ के प्राचीन ज्ञान से प्रेरित एक फैशन शो की मेजबानी करेगा।

Advertisment

निफ्ट ने शनिवार को यहां जारी एक विज्ञप्ति में कहा कि जी-20 सम्मेलन में भाग ले रहे वैश्विक नेताओं के सामने इस कार्यक्रम में भारत की समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर एवं जीवंत फैशन उद्योग को प्रदर्शित किया जाएगा। उसने कहा कि निफ्ट निदेशक समीर सूद के मार्गदर्शन में अध्यापकों एवं विद्यार्थियों ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ‘मिशन लाइफ’ के दृष्टिकोण को रेखांकित करने के लिए इस कार्यक्रम के हर पहलू की योजना बनायी है और उसे अमलीजामा पहनाया।

संस्थान ने कहा कि यह कार्यक्रम भारत के पारंपरिक शिल्पों को प्रदर्शित करने के लिए एक वैश्विक मंच के रूप में काम करेगा तथा वह एकता एवं सभी सजीव वं निर्जीवों के बीच परस्पर निर्भरता का प्रतीक होगा। सूद ने कहा, ‘‘ पंचतत्व -क्षितिज , जल , पावक, गगन एवं समीर के प्राचीन ज्ञान से प्रेरित हमारी प्रदर्शनी ऋगवेद से रामचरित मानस तक के प्रांचीन ग्रंथों में उल्लेखित इन पांच तत्वों के प्रति गहरी श्रद्धा की झलक पेश करती है। ’’

66 प्रतिनिधियों के लेंगें हिस्सा 

उन्होंने कहा कि हर तत्व को प्रदर्शित करते हुए पांच क्रम बनाये गये हैं जो स्वदेशी पारंपरिक शिल्प, शिल्पकौशल तथा कौशल एवं मानसिक क्रिया के माध्यम से एकता को प्रदर्शित करेगा।संस्थान ने बताया कि मशहूर भारतीय डिजायनर रितू बेरी, अंजू बेदी और पायल जैन ने निफ्ट के साथ मिलकर इन पांच क्रमों में से तीन का डिजायन तैयार किया है। गांधीनगर में 17-18 जुलाई को जी 20 के वित्तमंत्रियों एवं केंद्रीय बैंक के गवर्नर की बैठक की मेजबानी करेगा तथा इस सम्मेलन में 66 प्रतिनिधियों के हिस्सा लेने की संभावना है।

Advertisment

इस बैठक में वैश्विक अर्थव्यवस्था तथा अंतरराष्ट्रीय वित्तीय स्वरूप से जुड़े मुद्दों पर चर्चा होगी।

ये भी पढ़ें:

Politics: कांग्रेस ने ओडिशा के अपने ये दो नेताओं को किया निलंबित, पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने आरोप

Bilaspur News: चांटीडीह मोहल्ले में मिले 48 डायरिया के मरीज, स्वास्थ्य विभाग में मचा हड़कंप

Advertisment

Bilaspur News: चांटीडीह मोहल्ले में मिले 48 डायरिया के मरीज, स्वास्थ्य विभाग में मचा हड़कंप

CUET PG: सीयूईटी पीजी Answer Key डाउनलोड करने की आज अंतिम तिथि, यहां से करें डाउनलोड

Narendra Singh Tomar: केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर को बड़ी जिम्मेदारी, नियुक्ति पत्र जारी

Advertisment

gujarat गुजरात g 20 "अमृत विचार न्यूज" "अमृत विचार" Amrit vichar amrit vichar news nift जी-20 निफ्ट
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें