Advertisment

NIFT Campus in Chhattisgarh: नवा रायपुर में बनेगा NIFT कैंपस, फैशन इंडस्ट्री में छत्तीसगढ़ के युवाओं को मिलेगा बड़ा मौका

NIFT campus in Chhattisgarh: नवा रायपुर में खुलेगा 271 करोड़ का NIFT, छत्तीसगढ़ के युवा बनेंगे फैशन डिज़ाइनर ₹271 Crore NIFT to Open in Naya Raipur | Fashion Institute to Empower Chhattisgarh Students

author-image
Ashi sharma
NIFT Campus in Chhattisgarh: नवा रायपुर में बनेगा NIFT कैंपस, फैशन इंडस्ट्री में छत्तीसगढ़ के युवाओं को मिलेगा बड़ा मौका

NIFT Campus in Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ के युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है। अब उन्हें फैशन डिजाइनिंग के लिए दिल्ली, मुंबई जैसे बड़े शहरों में नहीं जाना पड़ेगा, क्योंकि नवा रायपुर में ही देश का टॉप फैशन इंस्टीट्यूट NIFT (नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी) बनने जा रहा है। राज्य सरकार की कैबिनेट ने इसकी मंजूरी दे दी है।

Advertisment

271 करोड़ का प्रोजेक्ट

publive-image

राज्य के डिप्टी सीएम अरुण साव ने बताया कि इस प्रोजेक्ट की कुल लागत करीब 271.18 करोड़ रुपए होगी। इसमें से ज़मीन के लिए 21.18 करोड़, भवन निर्माण के लिए 200 करोड़ और मशीनरी व फर्नीचर के लिए 50 करोड़ का बजट तय किया गया है।

सब्यसाची भी यहीं से निकले

publive-image

आपने फैशन डिज़ाइनर सब्यसाची मुखर्जी का नाम तो सुना ही होगा, जिन्होंने बॉलीवुड से लेकर इंटरनेशनल फैशन तक में धूम मचाई है। वो भी NIFT कोलकाता से पढ़े हैं। इनके अलावा रोहित बल, मनीष अरोड़ा, निकिता आनंद, देवोलीना भट्टाचार्जी जैसे नामी चेहरे भी NIFT से ही निकले हैं।

यह भी पढे़ं- रायपुर में यूथ कांग्रेस का जोरदार प्रदर्शन: ईडी दफ्तर को बताया बीजेपी कार्यालय, पीएम मोदी का फूंका पुतला

Advertisment

क्या है NIFT?

publive-image

NIFT (नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी) भारत सरकार के वस्त्र मंत्रालय के तहत काम करने वाला एक प्रमुख संस्थान है, जिसकी शुरुआत साल 1986 में हुई थी। फिलहाल देशभर में इसके 18 कैम्पस हैं और नवा रायपुर में बनने वाला यह 19वां कैम्पस होगा।

कौन-कौन से कोर्स होंगे?

publive-image

यहां पर युवाओं को फैशन डिजाइन, टेक्सटाइल डिजाइन, फैशन मैनेजमेंट और फैशन टेक्नोलॉजी जैसे कोर्स में ग्रैजुएशन और मास्टर्स डिग्री की सुविधा मिलेगी। इन कोर्स की पढ़ाई के बाद मल्टीनेशनल कंपनियों में नौकरी या खुद का स्टार्टअप शुरू करना आसान होगा।

एडमिशन कैसे मिलेगा?

  • 12वीं के बाद स्टूडेंट NIFT में एडमिशन ले सकते हैं।

  • नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) इसके लिए परीक्षा आयोजित करती है।

  • नोटिफिकेशन वेबसाइट exams.nta.ac.in/NIFT या nift.ac.in पर आता है।

  • परीक्षा शुल्क 1500 से 4000 रुपए के बीच होती है।

  • एग्जाम के जरिए अंडरग्रेजुएट, पोस्ट ग्रेजुएट और पीएचडी प्रोग्राम में दाखिला मिलता है।

Advertisment

छत्तीसगढ़ के युवाओं को मिलेगा बड़ा फायदा

publive-image

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि इस संस्थान के खुलने से प्रदेश के युवाओं को अपने ही राज्य में फैशन की बेहतरीन शिक्षा मिलेगी। इससे फैशन और टेक्सटाइल इंडस्ट्री को भी नई ताकत मिलेगी।

नवा रायपुर बनता जा रहा है एजुकेशन हब

नवा रायपुर में पहले से IIM, IIIT और लॉ यूनिवर्सिटी जैसे टॉप संस्थान मौजूद हैं। अब NIFT के जुड़ने से यह देश का पहला ऐसा इलाका बन जाएगा जहां एक साथ इतने सारे प्रतिष्ठित संस्थान होंगे। विभागीय सूत्रों के मुताबिक यह प्रोजेक्ट करीब 2 साल में पूरा हो सकता है।

यह भी पढे़ं- तपती गर्मी के बीच राहत की फुहारें, इन इलाकों में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश के आसार

Advertisment
NIFT छत्तीसगढ़ नवा रायपुर NIFT Chhattisgarh NIFT campus फैशन डिजाइनिंग कॉलेज रायपुर NIFT admission process सब्यसाची NIFT NIFT courses in Hindi फैशन संस्थान छत्तीसगढ़ Fashion designing institute Chhattisgarh NIFT courses admission in NIFT NIFT news Hindi NIFT Naya Raipur NIFT Chhattisgarh Fashion designing institute Raipur NIFT admission NIFT India NIFT fee structure fashion education India fashion designing career Sabyasachi NIFT fashion institute in Chhattisgarh new NIFT campus
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें