Advertisment

MP NEWS: NIA की टीम पहुंची भोपाल, आतंकियों से की जाएगी पूछताछ

जहां कुछ दिन पहले ही भोपाल से Hut के 6 संदिग्ध आतंकियों को नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) ने गिरफ्तार किया था...

author-image
Bansal News
MP NEWS: NIA की टीम पहुंची भोपाल, आतंकियों से की जाएगी पूछताछ

Bhopal: जहां कुछ दिन पहले ही भोपाल से Hut के 6 संदिग्ध आतंकियों को नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) ने गिरफ्तार किया था। गिरफ्तार होने के साथ आतंकी साजिश के खुलासे हो चुके है। वहीं, अब Hut यानि हिज्ब उत तहरीर के मध्यप्रदेश के आंतकी मॉड्यूल मामले की जांच को लेकर NIA की विशेष टीम आतंकियों से पूछताछ करने भोपाल पहुंची है।

Advertisment

यह भी पढ़ें... Kannada Actor Nithin Gopi Death: कन्नड़ एक्टर नितिन गोपी का निधन, दिल का दौरा पड़ने से गई जान

बता दें कि NIA Hut आतंकी मॉड्यूल को लेकर जांच कर रही है। इस मामले में मध्य प्रदेश पुलिस और ATS भी जांच एजेंसी का साथ दे रही है। बताया जा रहा है कि एजेंसी इस एंगल से जांच कर रही है कि इस मॉड्यूल ने देश के अन्य किन शहरों को अपना निशाना बनाया है।

बता दें कि कुछ दिन पहले ही मध्यप्रदेश की एंटी टेररिज्म स्क्वॉड (ATS) ने इस्लामिक कट्टरपंथी संगठन हिज्ब-उत-तहरीर (HuT) से जुड़े 16 संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार किया था। गृह मंत्रालय के आदेश के बाद मामले की जांच नेशनल इन्वेस्टिगेटिंग एजेंसी (NIA) को सौंप दी गई थी।

Advertisment

यह भी पढ़ें... Indore News: पिता ने की बच्ची की हत्या, कहा- “बेटी ज्यादा तेज चल रही थी”

जांच के दौरान पता चला था कि विधानसभा चुनाव से पहले आतंकी हमले की प्लानिंग में थे। गनीमत रही कि सुरक्षा एजेंसियों की तत्परता की वजह से उन्हें समय रहते पकड़ लिया गया। हमले को अंजाम देने के लिए हथियार के साथ विस्फोटक जुटाने का काम जारी था। इसके अलावा यह संगठन देश के युवाओं में कट्टरपंथी सोच पैदा करने की साजिश रचा रहा था। इस काम के लिए आतंकी सोशल मीडिया पर युवाओं के बरगला रहे थे।

यह भी पढ़ें... Goa-Mumbai Vande Bharat Train: हादसे से रूका वंदे भारत का इनॉगरेशन, पीएम मोदी दिखाने वाले थे हरी झंडी

Advertisment
MP news NIA HUT NIA की टीम पहुंची भोपाल
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें