हाइलाइट्स
-
एनआईए ने एनजीओ संचालक के घर से जुटाए सबूत
-
अगली कार्रवाई के लिए संचालक को झारखंड बुलाया
-
नक्सल एक्टिविटी में संलिप्त होने के शक पर छापा
Chhattisgarh NIA Raid: छत्तीसगढ़ के भिलाई में एनआईए की बड़ी कार्रवाई हुई है। एनआईए की दबिश से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। एनआईए ने भिलाई में कलादास डहरिया के घर छापा मारा है।
रेला NGO के संचालक कलादास डहरिया के घर कार्रवाई हुई है। जहां से एनआईए (Chhattisgarh NIA Raid) ने अहम सबूत जुटाए हैं। जहां से एनआईए ने मोबाइल, लैपटॉप और पेनड्राइव जब्त की गई है। यह पूरा मामला जामुल थाना क्षेत्र का है।
कलादास डहरिया एक एनजीओ के संचालक हैं। वह छत्तीसगढ़ मुक्ति मोर्चा मजदूर समिति के सदस्य हैं। फंडिंग मामले को लेकर एनआईए जांच कर रही है। जानकारी मिली है कि डहरिया नक्सल एक्टिविटी से जुड़े हैं। इसी शक और फंडिंग से जुड़े मामले पर एनआईए जांच कर रही है।
मौके पर सीआईएसएफ और पुलिस तैनात
जब कलादास से पूछताछ करने के लिए NIA (Chhattisgarh NIA Raid) की टीम पहुंची तो यहां पर सुरक्षा बल तैनात किया गया। एनआईए ने जहां से सबूत जुटाए हैं। एनजीओ संचालक के घर छापामार कार्रवाई के दौरान मौके पर सीआईएसएफ और जामुल पुलिस की टीम को तैनात किया गया था। यह पूरा मामला जामुल थाना क्षेत्र का है।
ये खबर भी पढ़ें: Bilaigarh Politics News: SDM ने पेड़ काटने के केस में स्टे देने मांगी 5 लाख घूस, आरोप लगाकर पति संग अनशन पर बैठी सरपंच
1 अगस्त को होगी डहरिया से पूछताछ
कलादास डहरिया छत्तीसगढ़ मुक्ति मोर्चा मजदूर समिति के सदस्य हैं। उनके घर पर एनआईए (Chhattisgarh NIA Raid) ने जांच की और पूछताछ की बात भी सामने आई है। जांच के बाद NIA की टीम रवाना हुई। एनआईए ने मोबाइल, लैपटॉप और पेनड्राइव जब्त की है। इसके साथ ही कलादास डहरिया से 1 अगस्त को पूछताछ की जाएगी। आगे की कार्रवाई के लिए झारखंड रांची बुलाया गया है।