Advertisment

Chhattisgarh NIA Raid: छत्‍तीसगढ़ के अबूझमाड़ में NIA का छापा, 4 माओवादी अरेस्‍ट; माड़ बचाओ मंच के नेता का नाम उजागर

Chhattisgarh NIA Raid: छत्‍तीसगढ़ के अबूझमाड़ में NIA का छापा, 4 माओवादी अरेस्‍ट; माड़ बचाओ मंच के नेता का नाम उजागर

author-image
Sanjeet Kumar
Chhattisgarh NIA Raid

Chhattisgarh NIA Raid

Chhattisgarh NIA Raid: छत्‍तीसगढ़ के नक्‍सल प्रभावित इलाके में एनआईए ने छापामार कार्रवाई की है। जहां से 4 नक्‍सलियों को अरेस्‍ट किया है। इसी के साथ ही कई माओवादियों के नाम उजगार किए गए हैं। माड़ बचाओ मंच के नेता लखमा कोर्राम का नाम भी सामने आया है। इसी के साथ 35 माओवादियों के नाम सामने आए हैं। जिन पर भी एक्‍शन होगा।

Advertisment

छत्‍तीसगढ़ में NIA (Chhattisgarh NIA Raid) की टीम ने अबूझमाड़ के घोर नक्सल प्रभावित इलाके में छापेमारी की है। NIA की टीम ने अबूझमाड़ के संवेदनशील इलाके ओरछा, कस्तूरमेटा, मंडाली और मल्कल गांव में छापा मारा है। NIA की टीम ने यह छापेमारी नारायणपुर माओवादीयों के 20 मार्च 2023 में सड़क नाकाबंदी मामले में की है।

नक्‍सलियों की मदद करने का आरोप

NIA press release Chhattisgarh

एनआईए (Chhattisgarh NIA Raid) ने जिन 4 नक्सलियों की गिरफ्तारी हुई वो संगठन के लिए रसद सप्लाई का काम करते थे। इनके साथ 35 माओवादियों के भी नाम सामने आए है, जिनसे पूछताछ की जा रही है। वहीं छापेमारी के दौरान ओरछा में लम्बे समय से धरने पर बैठे 'माड़ बचाओ मंच' के नेता लखमा कोर्राम पर भी माओवादियों की सहायता करने का आरोप लगा है।

पिछले साल पुलिस को मारने की थी नाकाबंदी

बता दें कि 20 मार्च 2023 को प्रतिबंधित संगठन (Chhattisgarh NIA Raid) के लोगों, समर्थकों ने इंडिया गेट रायनार नारायणपुर-ओरछा मेन रोड पर कई हिस्‍सो में खुदाई की थी। इतना ही नहीं पेड़ों को काटकर रोड पर पटक दिया था। रोड पर चट्टानों के टुकड़े पटक दिए। इसके बाद यहां से गुजरने वाली पुलिस को मारने और हथियार लूटने के उद्देश्‍य से यह मार्ग अवरुद्ध किया गया था।

Advertisment

जांच में आए थे कुछ माओवादी

बता दें कि इस मामले की जांच एनआईए (Chhattisgarh NIA Raid) को सौंप दी गई थी। इस मामले की एनआईए की जांच में कुछ सीपीआई (माओवादी) समर्थकों, ओजीडब्ल्यू के नाम उजागर हुए थे। इन पर माओवादी के अग्रणी संगठन, माड़ बचाओ मंच मेंबर होने का शक है। इसी के साथ ही ऐसी आशंका जताई जा रही है कि उन्‍होंने सीपीआई की सहायता की है।

ये खबर भी पढ़ें: Rojgar Updates: सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका, रेलवे और बैंक में निकली बंपर भर्ती, 10वीं पास हैं तो करें अप्लाई!

नए शिविर के लिए लखमा करता है मदद

एनआईए (Chhattisgarh NIA Raid) ने यह भी जानकारी दी है कि प्रतिबंधित संगठन के लिए नए शिविर तैयार करने में लखमा कोर्राम मदद करता है। वह सीपीआई विचारधारा के प्रचार के लिए माड़ बचाओ मंच के बैनर तले बैठकें संपन्‍न करते हैं। इसके साथ यह भी आरोप है कि वह माओवादी कैडरों तक जरूरी सामग्री भी पहुंचाते हैं। फिलहाल इन सब मुद्दों और मामलों की जांच की जा रही है।

Advertisment

ये खबर भी पढ़ें: Chhattisgarh News: बच्‍चों ने शिक्षक की मांग की तो गुस्‍साए डीईओ, बच्‍चों को फटकारा; फूट-फूटकर रोने लगी छात्राएं

chhattisgarh news hindi news CG news Bansal News bastar news NIA Raid CG Naxalite CG Naxalite News CG Naxalites Chhattisgarh Naxalite abhujmadh news Chhattisgarh NIA Raid
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें