Advertisment

NIA Raid 6 State: देशभर के 6 राज्यों के 122 ठिकानों पर NIA की छापेमारी,आतंकी कर रहे थे गैंगस्टर्स की मदद

एनआईए की बड़ी छापेमारी हो रही है जहां पर देशभर के 6 राज्यों में 122 ठिकानों पर अभियान जारी है।

author-image
Bansal News
NIA Raid 6 State: देशभर के 6 राज्यों के 122 ठिकानों पर NIA की छापेमारी,आतंकी कर रहे थे गैंगस्टर्स की मदद

नई दिल्ली।NIA Raid 6 State  इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पर एनआईए की बड़ी छापेमारी हो रही है जहां पर देशभर के 6 राज्यों में 122 ठिकानों पर अभियान जारी है। बताते चले कि, आपराधिक गतिविधियों के खिलाफ करीब 200 अफसरों के साथ हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और मध्य प्रदेश में छापेमारी की जाएगी।

Advertisment

जाने क्या है हुई कार्रवाई

आपको बताते चले कि, इस मामले में आज कार्रवाई के तहत पंजाब और चंडीगढ़ में 65 जगह पर NIA की छापेमारी की गई है इसके साथ ही उत्तर प्रदेश में भी 3 जगह, राजस्थान में 18 जगह और मध्य प्रदेश में 2 जगह पर NIA छापेमारी कर रही है। NIA का पिछले तीन दिनों में यह दूसरा बड़ा सर्च ऑपरेशन चला है। बताया कि, एनआईए की जम्मू कश्मीर में भी छापेमारी की जा रही है। दरअसल यह NIA की छापेमारी पिछले साल के दर्ज मामले को लेकर की जा रही है।

मुख्य आरोपी रंगा को लिया हिरासत में

आपको बताते चले कि, इस मामले में आतंकवादियों से कनेक्शन के मामले में मुख्य आरोपी के तौर पर दीपक रंगा का नाम सामने आया था। जहां पर एजेंसी ने खुलासा करते हुए बताया कि, 25 जनवरी को दीपक रंगा को गिरफ्तार किया था। दीपक मई 2022 में मोहाली स्थित पंजाब पुलिस के इंटेलिजेंस हेडक्वार्टर पर हमले का सरगना था। मुख्य आरोपी अपराध का सरगना रहा जहां पर विदेशों में बैठे आतंकियों से भी संबंध रहे हैं, जिसमें वह कनाडा में गैंगस्टर से आतंकी बने लखबीर सिंह संधू उर्फ लांडा और पाकिस्तान में रह रहे आतंकी हरविंदर सिंह संधू उर्फ ​​रिंडा का भी करीबी सहयोगी रह चुका है।

Advertisment
terror attack NIA Raid 6 State
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें