Advertisment

Ulfa Recruitment Case: एनआईए की बड़ी कार्रवाई, असम के कई स्थानों पर मारा छापा

राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने युवाओं की भर्ती समेत प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन उल्फा की गतिविधियों के सिलसिले में शुक्रवार को असम के सात जिलों में 16 स्थानों पर तलाशी ली।

author-image
Bansal News
Ulfa Recruitment Case: एनआईए की बड़ी कार्रवाई, असम के कई स्थानों पर मारा छापा

नई दिल्ली। Ulfa Recruitment Case: राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (NIA) ने युवाओं की भर्ती समेत प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन उल्फा की गतिविधियों के सिलसिले में शुक्रवार को असम के सात जिलों में 16 स्थानों पर तलाशी ली। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

Advertisment

एनआईए प्रवक्ता ने बताया कि कामरूप, नलबारी, डिब्रूगढ़, तिनसुकिया, सादिया, चराईदेव और शिवसागर में तलाशी के दौरान यूनाईटेड लिबरेशन फ्रंट ऑफ असम (उल्फा) से जुड़े अभियोजनयोग्य दस्तावेजों एवं साहित्य के अलावा डिजिटल उपकरण एवं गोला-बारूद जब्त किया गया।

प्रवक्ता ने कहा कि युवाओं की भर्ती, रंगदारी वसूली, गैरकानूनी गतिविधियों के लिए युवाओं को कट्टरपंथ का पाठ पढ़ाने जैसी उल्फा की गतिविधियों से जुड़े एक मामले में यह तलाशी ली गयी। एनआईए ने स्वत: संज्ञान लेकर 18 मई को मामला दर्ज किया था।

government delhi latest news assam government ncr Latest news ncr news एनसीआर न्यूज़ एनसीआर लेटेस्ट न्यूज़ नई दिल्ली न्यूज़ नई दिल्ली लेटेस्ट न्यूज़ assam ulfa assamese news assamese news 18 assamese news live assamese news live today assamese news today assamese youths joining ulfa assamese youths supporting ulfai former ulfa member pride east entertainment today assamese news today assamese news live ulfa assam ulfa in assam ulfa independent ulfa militants ulfa recruitment ulfa-i member ulfa-i militant united liberation front of asom (ulfa)
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें