Advertisment

NIA Big Raids: कर्नाटक समेत 8 राज्यों में PFI के कई ठिकानों पर छापेमारी ! 100 से ज्यादा कार्यकर्ता हुए गिरफ्तार

आज मंगलवार को राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) और ईडी ने पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) के कई ठिकानों पर छापेमारी की।

author-image
Bansal News
NIA Big Raids: कर्नाटक समेत 8 राज्यों में PFI के कई ठिकानों पर छापेमारी ! 100 से ज्यादा कार्यकर्ता हुए गिरफ्तार

NIA Big Raids: इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पर आज मंगलवार को राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) और ईडी ने पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) के कई ठिकानों पर छापेमारी की। यहां पर कार्रवाई में दिल्ली, असम और कर्नाटक समेत 8 राज्यों में बड़े छापे मारे गए है।

Advertisment

जांच एजेंसियो ने कार्यकर्ता किए गिरफ्तार

आपको बताते चलें कि, आज की ताबड़तोड़ छापेमारी में असम से 7 और कर्नाटक के कोलार से 6 कार्यकर्ताओं को गिरफ्त में लिया गया है। बताया जा रहा है कि, यह छापों का सेकेंड राउंड हैं। पहले राउंड में 15 से ज्यादा राज्यों में छापे के दौरान PFI के 106 से ज्यादा कार्यकर्ता गिरफ्तार किए थे।

मध्यप्रदेश के 8 जिलों में कार्रवाई

आपको बताते चलें कि, मध्यप्रदेश ATS ने सोमवार रात भोपाल, उज्जैन, इंदौर समेत 8 जिलों में PFI सदस्यों के ठिकानों पर रेड की है। जांच एजेंसी ने 22 संदिग्धों को हिरासत में लिया है। ATS को इन संदिग्धों की जानकारी पूर्व में पकड़े गए 4 आरोपियों की पूछताछ में मिली थी। ATS (एंटी टेररिज्म स्क्वायड) की कार्रवाई अभी जारी है। बताया जा रहा है कि, पीएफआई के इरादे खतरनाक है।

national investigation agency NIA एनआईए Enforcement Directorate nia raids pfi raids NIA Raid pfi raid popular front of india ED NIA PFI NIA PFI NIA Raid PFI PFI PFI Terrorism एनआईए छापेमारी पीएफआई एनआईए पीएफआई" पीएफआई पीएफआई ईडी
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें