Advertisment

MP Jabalpur NIA ATS Action: तीनों संदिग्धों को लेकर टीम भोपाल रवाना, ISIS से जुड़े तार

MP Jabalpur NIA ATS Action जबलपुर में ISIS से जुड़े आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया गया। आरोपियों को जबलपुर से भोपाल लाया जा रहा।

author-image
Bansal News
Bhopal News: NIA दफ्तर में HuT के आतंकी का बड़ा खुलासा, इस साजिश का पर्दाफाश

जबलपुर/भोपाल। मध्य प्रदेश के जबलपुर में NIA ने MP ATS के साथ की संयुक्त कार्रवाई की। यहां करीब 13 जगहों पर रातभर छापेमारी कार्रवाई की गई, जिसमें NIA और ATS ने 3 संदिग्ध आतंकियों के लिए गिरफ्तार किया गया है। मामले में ISIS से जुड़े आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया गया। सभी आरोपियों को लेकर NIA जबलपुर से भोपाल के लिए रवाना हो गई है।

Advertisment

जानकारी दी गई है कि मामले में पकड़े गए आरोपियों के नाम सैयद ममूर अली, मो.आदिल खान और मो. शाहिद है। इन्हें गिरफ्तार किया गया है। एनआईए ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए इस कार्रवाई के संबंध में जानकारी दी। करीब आधा दर्जन लोगों से पूछताछ के बाद 3 लोगों के लिए मुख्य आरोपी बनाया गया है।

हथियार, गोला-बारूद बरामद

शुरुआती पूछताछ और जांच में सैयद महमूद अली, मोहम्मद आदिल खान और मोहम्मद शाहिद का नाम आईएसआईएस के मॉड्यूल के लिए काम करने में सामने आया है। जबलपुर में की गई एनआईए की छापेमार कार्रवाई में धारदार हथियारों के साथ ही गोला-बारूद बरामद किया गया है।

बताया गया है संदिग्ध आतंकियों के कब्जे से आपत्तिजनक दस्तावेज के साथ ही डिजिटल उपकरण भी बरामद किए गए हैं। इनका उपयोग प्रचार में किया जाता था। एनआईए जांच में अब तक सामने आया है कि यह आरोपी फी साबिल्लाह नाम के ग्रुप से जुड़े हुए थे और देश में आतंकी साजिश रच रहे थे।

Advertisment

गोला-बारूद के साथ हथियार खरीद रहे थे

एनआईए द्वारा गिरफ्तार किए गए संदिग्धों से की गई पूछताछ में पता चला है कि यह सभी आरोपी गोला-बारूद के साथ ही अन्य हथियारों की खरीद कर रहे थे। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने जबलपुर से इन संदिग्ध आतंकियों की गिरफ्तारी की है। इसके साथ ही मामले के साक्ष्य जुटाते हुए जबलपुर से भोपाल के लिए रवाना हो गई है।

जानकारी दी गई है कि अगस्त 2022 में इस संबंध में एजेंसी को जानकारी लगी थी। कुछ जांच-पड़ताल करने के बाद 24 मई को मामला दर्ज किया था। अब 26 से लेकर 27 मई तक जबलपुर में 13 स्थानों पर जारी रही इस कार्रवाई में पकड़े गए संदिग्ध आरोपियों के लिए भोपाल में एनआईए की विशेष अदालत में पेश किया जाएगा।

यह भी पढ़ें- 

UPSC Prelims 2023: यूपीएससी सिविल सेवा प्रीलिम्स एग्जाम कल, सेंटर जानें से पहले जानिए जरुरी निर्देश

Advertisment

Kota: नहीं थम रहे सुसाइड के मामले, नीट की तैयारी कर रही 17 वर्षीय छात्रा ने किया सुसाइ़ड

Baba Ramdev Supports Wrestlers: बृजभूषण शरण सिंह पर भड़के बाबा रामदेव, पहलवानों के समर्थन में कही बात

MP JABALPUR NIA ACTION MP JABALPUR NIA ATS ACTION NIA ACTION MP JABALPUR NIA ATS TEAM LEAVES FOR BHOPAL NIA TEAM LEAVES FOR BHOPAL REGARDING ISIS SUSPECTED TERRORISTS
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें