Advertisment

NIA Action ON Dawood Gang: दाऊद गिरोह के दो सरगनों पर पकड़, इन गतिविधियों में थे संलिप्त

अंडरवर्ल्ड के दाऊद (Dawood Gang) पर के गुर्गो पर लगातार कार्रवाई चल रही है जहां पर इस मामले में नेशनल इन्वेस्टीगेशन एजेंसी (NIA) ने कार्रवाई में दो लोगों को गिरफ्तार किया है।

author-image
Bansal News
NIA Action ON Dawood Gang: दाऊद गिरोह के दो सरगनों पर पकड़, इन गतिविधियों में थे संलिप्त

मुंबई। NIA Action ON Dawood Gang देश -दुनियाभर की ताजा तरीन खबरों के बीच मुंबई में अंडरवर्ल्ड के दाऊद (Dawood Gang) पर के गुर्गो पर लगातार कार्रवाई चल रही है जहां पर इस मामले में नेशनल इन्वेस्टीगेशन एजेंसी (NIA) ने कार्रवाई में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमें 59 साल का आरिफ अबुबकर शेख और 51 साल शकील शेख उर्फ छोटा शकील के नाम सामने आ रहे है।

Advertisment

इस मामले में थे शामिल

आपको बताते चलें कि, कार्रवाई के दौरान पता चला कि, पकड़े गए दोनों आरोपियों पर डी कंपनी के लिए फाइनेंस करने का आरोप है। ये आतंकी गतिविधियों के लिए पैसों का इंतजाम करते थे। फिलहाल इन लोगों पर आगे की कार्रवाई में पुलिस हिरासत की मांग के लिए संदिग्धों को आज NIA की विशेष अदालत में पेश किया जाएगा।

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें