BHOPAL: राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, NHM मध्य प्रदेश ने स्टाफ नर्स एवं फार्मासिस्ट पदों पर भर्ती निकाली है। जिसके तहत पात्र उम्मीदवारों से पर ऑनलाइन आवेदन मंगाए गए हैं। उम्मीदवार पदों के लिए 30 मई 2022 तक अप्लाई कर सकते हैं। इससे पहले आवेदन प्रक्रिया 1 मई 2022 को शुरू हुई थी। भर्ती के तहत कुल 1222 पद भरे जाने हैं. जिसमें स्टाफ नर्स के 611 व फार्मासिस्ट के 611 पद शामिल हैं।
पदों की संख्या : 1222
योग्यता
स्टाफ नर्स पदों के लिए बीएससी नर्सिंग में डिप्लोमा तो वहीं फार्मासिस्ट पदों के लिए फार्मासिस्ट से डिप्लोमा डिग्री होल्डर उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवारों के पास मध्य प्रदेश नर्सिंग परिषद द्वारा जारी सर्टिफिकेट भी होना चाहिए।
आयु सीमा
पदों के लिए न्यूनतम आयु सीमा 21 और अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष है।
सैलरी
स्टाफ नर्स पदों पर नियुक्ति मिलने के बाद उम्मीदवारों को ₹20000 प्रति माह सैलरी दी जाएगी। वहीं फार्मासिस्ट पदों के लिए ₹15000 सैलरी निर्धारित है।