Advertisment

NHAI Dirty Toilet Reward: NHAI की नई पहल, गंदे टॉयलेट की रिपोर्ट पर मिलेगा 1,000 रुपए FASTag रिचार्ज

NHAI Dirty Toilet Reward: NHAI ने एक नई पहल शुरू की है, जिसमें नेशनल हाईवे पर गंदे टॉयलेट की फोटो भेजने पर यात्री 1,000 रुपए FASTag रिचार्ज जीत सकते हैं।

author-image
Shaurya Verma
nhai-special-campaign-5-clean-toilet-report-fastag-recharge hindi news zxc

हाइलाइट्स

  • NHAI अभियान: गंदे टॉयलेट की रिपोर्ट पर 1,000 रुपए FASTag
  • शिकायत ‘राजमार्गयात्रा’ ऐप पर अपलोड करनी होगी
  • योजना केवल NHAI टोल प्लाजा टॉयलेट्स पर लागू
Advertisment

NHAI Dirty Toilet Reward:  नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) ने ‘स्पेशल कैंपेन 5.0’ के तहत एक नई पहल शुरू की है, जिसके तहत अगर किसी नेशनल हाईवे पर टोल प्लाजा के पास मौजूद टॉयलेट गंदे पाए जाते हैं, तो यात्री इसे NHAI के ‘राजमार्गयात्रा’ ऐप पर रिपोर्ट कर सकते हैं। इस अभियान का उद्देश्य स्वच्छ भारत मिशन के तहत राष्ट्रीय राजमार्गों पर साफ-सफाई सुनिश्चित करना है।

गंदे टॉयलेट की रिपोर्ट पर मिलेगा इनाम

इस योजना के तहत शिकायत सही पाए जाने पर शिकायत करने वाले यात्री को FASTagमें 1,000 रुपए का रिचार्ज मिलेगा। इस इनाम को सीधे रजिस्टर्ड FASTag में भेजा जाएगा। ध्यान रहे कि यह इनाम न तो ट्रांसफरेबल होगा और न ही नकद में लिया जा सकेगा। अभियान 31 अक्टूबर 2025 तक चलेगा।

शिकायत कैसे करें?

यात्रियों को शिकायत करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स फॉलो करने होंगे:

राजमार्गयात्रा ऐप डाउनलोड करें।

गंदे टॉयलेट की जियो-टैग्ड फोटो अपलोड करें।

अपना नाम, स्थान, वाहन का रजिस्ट्रेशन नंबर और मोबाइल नंबर दर्ज करें।

शिकायत सबमिट करने के बाद विभाग जांच करेगा।

शिकायत सही पाए जाने पर FASTag में 1,000 रुपए रिचार्ज कर दिए जाएंगे।

ध्यान दें कि हर टॉयलेट पर दिन में केवल एक ही शिकायत मान्य होगी।

केवल NHAI टॉयलेट्स पर लागू

यह पहल केवल NHAI के अधिकार क्षेत्र में टोल प्लाजा पर निर्मित और संचालित टॉयलेट्स पर लागू होगी। पेट्रोल पंप, ढाबों या NHAI की अन्य सर्विसेस को इस योजना से बाहर रखा गया है।

Advertisment

जियो-टैग फोटो क्या होती है?

जियो टैग फोटो वह तस्वीर होती है, जिसमें फोटो लेने की जगह की लोकेशन, तारीख और समय दर्ज होता है। इसमें लॉन्गिट्यूड, लैटिट्यूड और समुद्र तल से ऊंचाई की जानकारी भी होती है। जियो-टैगिंग से फोटो को GPS डेटा से लिंक किया जाता है, जिससे उसकी सटीक लोकेशन मैप पर देखी जा सकती है।

योजना का उद्देश्य

NHAI की यह पहल स्वच्छ भारत अभियान से जुड़ी है और इसका लक्ष्य नेशनल हाईवे पर सफाई बनाए रखना और यात्रियों को बेहतर सुविधा प्रदान करना है। यह अभियान सभी राष्ट्रीय राजमार्गों पर लागू होगा और यात्रियों को साफ-सुथरे टॉयलेट का लाभ मिल सकेगा।

Gur Tea Recipe: क्या आपकी भी फट जाती है गुड़ की चाय? तो अपनाएं ये तरीका, बनेगी परफेक्ट और कड़क चाय

Advertisment
सर्दियों का मौसम हो और एक कप गर्मागर्म गुड़ की चाय, इससे बेहतर कॉम्बिनेशन शायद ही कोई हो सकता है। गुड़ की चाय न सिर्फ स्वाद में लाजवाब होती है, बल्कि यह शरीर को अंदर से गर्म रखती है और सेहत के लिए भी बेहद फायदेमंद मानी जाती हैपूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Swachh Bharat Mission NHAI Dirty Toilet Reward NHAI Toilet Picture Challenge Highway Yatra App Dirty Toilet Report FASTag Recharge Scheme National Highway Cleanliness Campaign NHAI Dirty Toilet photo 1000 rupees fastag recharge Reward
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें