Advertisment

NHAI Mortakka Bridge: दो ज्योतिर्लिंग को जोड़ेगा मोरटक्का पुल, लगेंगी मां नर्मदा और देवी अहिल्या की प्रतिमाएं

NHAI Mortakka Bridge:ब्रिज के एक ओर मां नर्मदा और दूसरी ओर मां अहिल्या की प्रतिमा बनाई जाएगी।धार्मिक पर्यटन के लिहाज से इसे काफी खास माना जा रहा है ।

author-image
Bansal news
NHAI Mortakka Bridge: दो ज्योतिर्लिंग को जोड़ेगा मोरटक्का पुल, लगेंगी मां नर्मदा और देवी  अहिल्या की प्रतिमाएं

NHAI Mortakka Bridge:देश में पहली बार दो ज्योतिर्लिंग को जो ड़ने के लिए ब्रिज का निर्माण किया जा रहा है ।ये अपने आप में ही अनोखा प्रोजेक्ट होगा जो कि ओंकारेश्वर और श्री महाकालेश्वर के ओम सर्किट को आपस में जोड़ेगा। ये न केवल धार्मिक पर्यटन का स्थल के रूप में टूरिस्टों को लुभायेगा बल्कि पौराणिक महत्व के लिए अहम् होगा।नेशनल हाई-वे अथॉरिटी एनएचएआई देश में पहली बार ऐसा प्रयोग कर रहा है। ब्रिज के एक ओर मां नर्मदा और दूसरी ओर मां अहिल्या की प्रतिमा रहेगी।

Advertisment

इतनी होगी लागत

एक किमी से ज्यादा लंबे ब्रिज के बीच में भगवान गणेश, मां सरस्वती, गंगा मैया सहित कई प्रतिमाएं भी बनाई जाएंगी। प्लेटफार्म से श्रद्धालु पूजन-अर्चन भी कर सकेंगे। ब्रिज की लागत 80 करोड़ है। स्ट्रक्बर पर 22 करोड़ अलग से खर्च होंगे।

यहाँ बनाया जा रहा है ब्रिज

इंदौर-खंडवा के बीच बन रहे नेशनल हाई-वे पर बड़वाह के समीप मोरटक्का में ब्रिज का निर्माण जारी है। इसकी पौराणिक महत्ता को देखते हुए इसे धार्मिक भव्यता दी जा रही है। इसके एक किमी पहले ओंकारेश्वर का मंदिर व आदि गुरु शंकराचार्य की भव्य प्रतिमा वाला एकात्म धाम जाने का रास्ता है।

इंदौर से ओंकारेश्वर के बीच की दूरी होगी कम

वहीं कुछ दूरी पर नर्मदा का महेश्वर तट व सहस्त्रधारा है। इस ब्रिज के बन जाने के बाद इंदौर से ओंकारेश्वर भी सवा से डेढ़ घंटे में पहुंचा जा सकेगा। अभी दो से ढाई घंटे लग रहे हैं।

Advertisment
Mortakka Bridge Narmada Bridge Project
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें