Advertisment

CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में बारिश का कहर, बस्तर में NH बाधित, मकान गिरे, दंतेवाड़ा में डंकनी नदी का पुराना पुल डूबा

CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में बारिश का कहर, बस्तर में NH बाधित, मकान गिरे, दंतेवाड़ा में डंकनी नदी का पुराना पुल डूबा

author-image
BP Shrivastava
CG Weather Update

CG Weather Update: छत्तीसगढ़ के बस्तर में पिछले दो दिन से हो रही भारी बारिश से पूरे संभाग में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। नदी-नालों के उफान पर आने से दक्षिण बस्तर का पड़ोसी राज्यों ओडिशा, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और महाराष्ट्र से सोमवार रात से ही सड़क संपर्क टूट गया है। बीजापुर जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग 63 और 163 तथा सुकमा जिले से गुजरने वाला राष्ट्रीय राजमार्ग-30 भी बाधित है। सैकड़ों वाहन रास्ते में फंस हुए हैं।

Advertisment

रेलवे ट्रैक पर पेड़ गिरने से 5 घंटे संचालन बाधित रहा

बारिश का असर सड़क मार्ग के साथ-साथ रेलमार्ग पर भी पड़ा है। किरंदुल-कोत्तावालसा रेललाइन किरंदुल रेलखंड में भांसी-बचेली के बीच पेड़ के उखड़कर रेलमार्ग पर गिरने से सोमवार सुबह 5.30 से 10.30 बजे तक पांच घंटे रेलों का संचालन बाधित (CG Weather Update) रहा।

भारी बारिश के चलते 2 ट्रेनें कैंसिल

भारी बारिश की संभावना को देखते हुए रेलवे द्वारा पहले ही दक्षिण बस्तर के किरंदुल तक जाने वाली दोनों यात्री ट्रेनों किरंदुल-विशाखापत्तनम नाइट एक्सप्रेस और पैसेंजर स्पेशल को 11 सितंबर तक दंतेवाड़ा में रद्द करने का निर्णय लिया गया है।

चक्का बुक्का नदी का पानी चिंतलनार गांव में घुसा

सुकमा जिले के छिंदगढ़ विकासखंड में चक्का बुक्का नदी में बाढ़ से चिंतलनार गांव में पानी घुस गया है। जिसकी वजह से यहां दो दर्जन से अधिक मकान क्षतिग्रस्त हो गए।

Advertisment

बस्तर संभाग के 4 जिलों में औसत से अधिक बारिश

मौसम विभाग के अनुसार बस्तर संभाग के चार जिलों सुकमा, बीजापुर, दंतेवाड़ा और नारायणपुर में औसत से अधिक बारिश रिकार्ड की जा चुकी है। कांकेर, कोंडागांव और बस्तर में औसत बारिश दर्ज की गई है।

publive-image

भारी बारिश से दंतेवाड़ा में जन जीवन अस्त-व्यस्त

लगातार हो रही भारी बारिश से दक्षिण बस्तर के दंतेवाड़ा में नगर के बीच डंकनी नदी का पुराना पुल डूब गया। पुल के ऊपर से करीब 3 फीट पानी बह रहा है। वहीं बैलाडीला और सुकमा को जोड़ने वाली सड़क पर भी पातररास और कुम्हाररास के बीच पुल के ऊपर से पानी बहने से मार्ग बाधित हो गया है। दंतेवाड़ा-कटेकल्याण मार्ग पर डुमाम नदी का गाटम पुल भी डूबा हुआ है। डंकनी नदी के बैक वाटर से बालपेट और बालूद गांव के निचले इलाकों में पानी भर आया है। जगह-जगह सड़क मार्ग बाधित होने से बस सेवाएं प्रभावित हुई हैं। अधिकतर यात्री बसें स्टैंड में ही खड़ी कर दी गई हैं। बारसूर-चित्रकोट मार्ग, सुकमा-दंतेवाड़ा मार्ग पर बस सेवाएं पूरी तरह ठप (CG Weather Update) हैं।

publive-image

ग्रामीण इलाकों में भारी नुकसान

बारिश के कारण ग्रामीण इलाकों में कई जगह सड़क बहने की सूचनाएं मिल रही हैं। भारी तबाही के बीच प्रशासनिक अमला बाढ़ आपदा प्रबंधन में जुटा हुआ है। फिलहाल किसी जनहानि की सूचना नहीं है। बारिश की यह स्थिति जारी रही तो अगले कुछ घंटों बाद काफी नुकसान होने की आशंका जताई गई (CG Weather Update) है।

Advertisment

नारायणपुर में ब्लैकआउट

भारी बारिश के कारण नारायणपुर में बिजली के खंबे धराशाही हो गए हैं। नगर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में पिछले 24 घंटे से अधिकांश इलाकों में बिजली गुल है।

कोरबा में बिजली गिरने से दो की मौत

कोरबा जिले में बिजली गिरने से दो लोगों की मौत हो गई। महुआडीह में मवेशी चराने गया हरीश बिंझवार चपेट में आ गया। वहीं दूसरी घटना रजगामार स्थित शनि मंदिर के पास हुई। यहां पुजारी जगत सिंह उराव आकाशीय बिजली की चपेट में आ (CG Weather Update) गया।

इन जिलों में यलो और ऑरेंज अलर्ट

10 सितंबर को प्रदेश के करीब एक दर्जन जिलों में बारशि का यलो अलर्ट जारी किया गया है। इनमें कोरिया, मनेंद्रगढ़- चिरमिरी, रायपुर, बालौदाबाजार, गरियाबंद, बालोद, बेमेतरा खैरागढ़-छुईखदान शामिल हैं। वहीं धमतरी, दुर्ग, कबीरधाम, राजनांदगांव और मोहला-मानपुर में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया (CG Weather Update) है।

Advertisment

ये भी पढ़ें: Chhattisgarh News: छात्राओं से दुर्व्यवहार मामले में HC ने जताई नाराजगी, स्कूल शिक्षा के सचिव-संचालक, कलेक्टर को नोटिस

ये भी पढ़ें: Chhattisgarh News: बिलासपुर-टाटानगर एक्सप्रेस 3 दिन नहीं चलेगी, नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते ट्रेन कैंसिल

CG weather update छत्तीसगढ़ में बारिश cg weather rain in chhattisgarh Weather of Chhattisgarh सीजी वेदर अपडेट छत्तीसगढ़ में मौसम का हाल Rain havoc in Chhattisgarh Rain in Bastar Rain in South Bastar Rain in Dhamtari Weather of CG
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें