Advertisment

Brahmastra Part 2-3 : ब्लॉकबस्टर ब्रह्मास्त्र’ के 2026 और 2027 में आएगें लेटेस्ट पार्ट ! सोशल मीडिया पर दी जानकारी

फिल्मकार अयान मुखर्जी ने मंगलवार को घोषणा की कि उनकी ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ के अगले दो भाग क्रमश: 2026 और 2027 में सिनेमाघरों में रिलीज होंगे।

author-image
Bansal News
Brahmastra Part 2-3 : ब्लॉकबस्टर  ब्रह्मास्त्र’ के  2026 और 2027 में आएगें लेटेस्ट पार्ट ! सोशल मीडिया पर दी जानकारी

मुंबई।  Brahmastra Part 2-3 : फिल्मकार अयान मुखर्जी ने मंगलवार को घोषणा की कि उनकी ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ के अगले दो भाग क्रमश: 2026 और 2027 में सिनेमाघरों में रिलीज होंगे। निर्देशक ने सोशल मीडिया मंच ‘इंस्टाग्राम’ पर बताया कि दोनों भागों की शूटिंग एक साथ की जाएगी।

Advertisment

डायरेक्टर मुखर्जी ने कही बात

मुखर्जी ने कहा, ‘‘ फिल्म के पहले भाग को मिले प्यार के बाद ... मैं दूसरे और तीसरे भाग की तैयारी पर ध्यान केंद्रित कर रहा हूं... मुझे इतना पता है कि ये फिल्म के पहले भाग से काफी बेहतरीन होने वाले हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ मुझे पता चला है कि ‘ब्रह्मास्त्र’ के अगले दोनों भागों की पटकथा को और बेहतर बनाने के लिए अभी थोड़ा सा और समय लगेगा। मैंने फैसला किया है कि हम दोनों फिल्में एकसाथ बनाएंगे। मैंने इसके लिए समय निर्धारित किया है जो मैं आज आपके साथ साझा कर रहा हूं।’’

तस्वीर शेयर कर दी जानकारी

उन्होंने एक तस्वीर भी साझा की जिसमें लिखा था, ‘‘ ‘ब्रह्मास्त्र पार्ट टू: देव’ दिसंबर 2026 । ‘ब्रह्मास्त्र पार्ट थ्री’ दिसंबर 2027।’’ फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र पार्ट वन:शिवा’ 2022 में बड़े पर्दे पर रिलीज हुई थी। इसमें रणबीर कूपर और आलिया भट्ट मुख्य भूमिका में थे। अभिनेता अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान और नागार्जुन जैसे सुपरस्टार भी फिल्म में नजर आए थे। निर्माण कंपनी ‘स्टार स्टूडियोज’ और ‘धर्मा प्रोडक्शंस’ के बैनर तले इसका निर्माण किया गया था।

Advertisment

पढ़ें ये खबर भी - https://bansalnews.com/delhi-rain-alert-weather-changed-in-the-city-today-the-color-of-the-city-became-pleasant-due-to-light-rain-dpp/

पढ़ें ये खबर भी https://bansalnews.com/ayan-mukerji-to-direct-hrithik-roshans-war-2-dpp/

Bollywood news Entertainment News Alia Bhatt ranbir kapoor ayan mukerji Brahmastra part 2 Ayan Mukerji Instagram Latest Post Brahmastra Part 2-3 latest news Brahmastra Part 2-3 Latest Update Brahmastra Part 2-3 release date announced Brahmastra Part 3 when will Brahmastra Part 2-3 release ब्रह्मास्त्र ब्रह्मास्त्र पार्ट 2 ब्रह्मास्त्र पार्ट 3
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें