नई दिल्ली। कतर में हिरासत में लिए गए भारतीय नौसेना के आठ पूर्व कर्मियों का मामला वहां कानूनी प्रक्रिया से गुजर रहा है और अदालती सुनवाई के लिए अगली तारीख तीन मई रखी गई है। विदेश मंत्रालय ने कहा है कि इस मामले में कतर में भारतीय दूतावास स्थानीय प्रशासन के सम्पर्क में है।
यह भी पढ़ें- Indore News: फिल्म एक्टर सोनू सूद शुरू करेंगे राजनीति का सफर!
विदेश मंत्रालय प्रवक्ता ने दी जानकारी
विदेश मंत्रालय प्रवक्ता अरिंदम बागची ने गुरुवार को जानकारी दी है कि इस मामले में कानूनी प्रक्रिया शुरू हो गई है और अदालत में 29 मार्च को पहली सुनवाई हुई। सुनवाई की अगली तारीख तीन मई है। उन्होंने कहा कि पकड़े गए भारतीय नौसेना के आठ पूर्व कर्मियों पर आरोपों के बारे में अभी जानकारी नहीं दी गई है।
भारतीय दूतावास के अधिकारी सम्पर्क में
दरअसल, पिछले सप्ताह बागची ने कहा था कि दोहा में भारतीय दूतावास के अधिकारी हिरासत में लिए गए भारतीयों के परिवार के साथ सम्पर्क बनाए हुए हैं और कानूनी मदद प्रदान कर रहे हैं। दोहा में भारतीय दूतावास के अधिकारियों ने कतर प्रशासन से एक और दौर की राजनयिक पहुंच मांगी है।
यह भी पढ़ें- Jammu & Kashmir: जम्मू-कश्मीर में बड़ा हादसा, हादसे में कम से कम 4 जवान शहीद
इस मामले को अदालत को भेजा है
उन्होंने बताया था कि लोक अभियोजन ने इस मामले को अदालत को भेजा है और पहली सुनवाई 29 मार्च को हुई, जिसमें बचाव पक्ष के वकील और भारतीय अधिकारी शामिल हुए थे। दरअसल, कतर में हिरासत में लिए गए लोग दाहरा ग्लोबल टेक्नॉलोजी एंड कंसलटेंसी के लिए काम कर रहे थे। यह एक निजी कंपनी है।
अगस्त 2022 से रिटायर अधिकारी बंद
यहां बता दें कतर की जेल में बीते अगस्त 2022 से भारतीय नौसेना के आठ रिटायर अधिकारी बंद हैं, जिनके भारत आने की राह देखी जा रही है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक कतर ने पकड़े गए इन अधिकारियों पर इजरायल के लिए जासूसी किए जाने का आरोप लगाया है। अब तीन मई को सुनवाई होनी है।
यह भी पढ़ें- MP News: देश के 12 जिलों में बुरहानपुर नंबर वन; कलेक्टर भव्या मित्तल को पीएम मोदी करेंगे सम्मानित