Advertisment

Ayesha Sedition Case: आयशा सुल्ताना मामले में 17 जून को होगी अगली सुनवाई, केरल HC ने दिए आदेश

Ayesha Sedition Case: आयशा सुल्ताना मामले में 17 जून को होगी अगली सुनवाई, केरल HC ने दिए आदेश, Next hearing in Ayesha Sedition Case will be held on June 17 Kerala HC orders

author-image
Shreya Bhatia
Ayesha Sedition Case: आयशा सुल्ताना मामले में 17 जून को होगी अगली सुनवाई, केरल HC ने दिए आदेश

कोच्चि। (भाषा) केरल उच्च न्यायालय ने मंगलवार को फिल्मकार आयशा सुल्ताना की अग्रिम जमानत अर्जी के मामले में लक्षद्वीप पुलिस की राय पूछी। लक्षद्वीप में पुलिस ने आयशा पर राजद्रोह के आरोप में मामला दर्ज किया है। अदालत ने याचिका पर विचार करने के बाद लक्षद्वीप पुलिस को उसकी राय बताने का निर्देश दिया और मामले में आगे विचार बृहस्पतिवार को करना तय किया।

Advertisment

आयशा ने अपनी अर्जी में दलील दी कि उन्हें पूछताछ के लिए 20 जून को कवरत्ती, लक्षद्वीप में पुलिस मुख्यालय में हाजिर होने का निर्देश दिया गया है। उन्होंने कहा कि उनके कवरत्ती पहुंचने पर गिरफ्तार किये जाने की आशंका है। भाजपा के एक नेता ने आयशा के खिलाफ एक टीवी बहस के दौरान लक्षद्वीप में कोविड-19 के बारे में झूठी खबरें प्रसारित करने की शिकायत की थी जिसके बाद उन पर 10 जून को राजद्रोह का मामला दर्ज किया गया था। भाजपा की लक्षद्वीप इकाई के अध्यक्ष अब्दुल कादिर ने शिकायत कराई थी।

जानें कौन हैं आयशा सुल्ताना

आयशा सुल्ताना लक्षद्वीप के चेटियाथ द्वीप पर रहती हैं। मॉडल, अभिनेत्री और फिल्म निर्माता होने के साथ ही वह सामाजिक कार्यकर्ता भी हैं। आयशा ने मलयालम इंडस्ट्री के कई निर्देशकों के साथ काम किया हुआ है। आयशा कुछ मलयालम फिल्मों में बतौर एसोसिएट डायरेक्टर भी काम कर चुकी हैं। सोशल मीडिया पर भी आयशा काफी फेमस हैं।

Advertisment
News national Aisha Sultana Aisha Sultana anticipatory bail plea Kavaratti police Kerala High Court Kerala High Court news Lakshadweep आयशा देशद्रोह मामले आयशा न्यूज आयशा सुल्ताना न्यूज केरल हाई कोर्ट
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें