Advertisment

Newyork Firing Incident: दिनदहाड़े सुपर मार्केट में चली जमकर फायरिंग, हमले में 10 लोगों की गई जान.....

Newyork Firing Incident दुनियाभर की ताजातरीन खबरों का सिलसिला जहां जारी है वहीं पर बीते दिनों न्यूयॉर्क के बफेलो इलाके से फायरिंग की घटना सामने आई है

author-image
Bansal News
Newyork Firing Incident: दिनदहाड़े सुपर मार्केट में चली जमकर फायरिंग, हमले में 10 लोगों की गई जान.....

न्यूयॉर्क। Newyork Firing Incident दुनियाभर की ताजातरीन खबरों का सिलसिला जहां जारी है वहीं पर बीते दिनों न्यूयॉर्क के बफेलो इलाके से फायरिंग की घटना सामने आई है जिसमें 10 लोगों की मौत हो गई तो वहीं पर अन्य 3 लोगों के घायल होने की जानकारी मिली है।

Advertisment

जानें क्या है पूरी घटना 

आपको बताते चलें कि, यह घटना बीते शनिवार दोपहर को 2:30 बजे (भारतीय समयानुसार रविवार की रात 12 बजे) की बताई जा रही है जहां पर फायरिंग में 13 लोगों को गोली मारी गई है। बताया जा रहा है कि, यह अश्वेत बहुल इलाका है। जहां पर घटना भी इन्ही लोगों को लेकर की गई। बता दें कि,  टॉप्स सुपरमार्केट के ग्रॉसरी स्टोर में यह गोलीबारी हुई। जहां पर इस मामले के आरोपी पेटन एस गेंड्रोन को गिरफ्तार किया गया है।

मामले में कोर्ट में किया जाएगा पेश

आपको बताते चलें कि, इस मामले में गिरफ्तार किए गए आरोपी तो आज कोर्ट में पेश किया जा सकता है। वही पर पुलिल ने कार्रवाई करते हुए इस मामले के आरोपी को फर्स्ट डिग्री मर्डर का चार्ज लगाया गया है। वहीं पर इस मामले की जांच की जा रही है।

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें