/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/06/corona-1-9-1.jpg)
नई दिल्ली। (भाषा) भारत में 42 दिनों बाद 24 घंटे में कोविड-19 के दो लाख से कम 1,96,427 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,69,48,874 हो गई। इससे पहले 14 अप्रैल को एक दिन में संक्रमण के 1,84,372 नए मामले सामने आए थे। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार को सुबह आठ बजे जारी किए गए अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, देश में 3,511 और लोगों की संक्रमण से मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 3,07,231 हो गई। देश में 21 दिन बाद मौत के इतने कम मामले सामने आए हैं।
#CoronaVirusUpdates:
📍#COVID19 India Tracker
(As on 25 May, 2021, 08:00 AM)
➡️Confirmed cases: 2,69,48,874
➡️Recovered: 2,40,54,861 (89.26%)👍
➡️Active cases: 25,86,782 (09.60%)
➡️Deaths: 3,07,231 (1.14%)#IndiaFightsCorona#Unite2FightCorona#StaySafe@MoHFW_INDIApic.twitter.com/lm92zaUrm9— #IndiaFightsCorona (@COVIDNewsByMIB) May 25, 2021
आंकड़ों के अनुसार, देश में अभी 25,86,782 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है, जो कि कुल मामलों का 9.60 प्रतिशत है। देश में कुल 2,40,54,861 लोग अभी तक संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 89.26 प्रतिशत है। कोविड-19 से मृत्यु दर 1.14 प्रतिशत है। देश में पिछले साल सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितम्बर को 40 लाख से अधिक हो गई थी। वहीं, संक्रमण के कुल मामले 16 सितम्बर को 50 लाख, 28 सितम्बर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख, 20 नवम्बर को 90 लाख के पार गए।
#IndiaFightsCorona:
📍𝗡𝗲𝘄 𝗥𝗲𝗰𝗼𝘃𝗲𝗿𝗶𝗲𝘀 have exceeded 𝗡𝗲𝘄 𝗖𝗮𝘀𝗲𝘀 for the last 12 days
☑️ Follow #COVIDAppropriateBehaviour to #StaySafe#Unite2FightCorona#StayHomepic.twitter.com/mtBURF6KBm— #IndiaFightsCorona (@COVIDNewsByMIB) May 25, 2021
वहीं, 19 दिसम्बर को ये मामले एक करोड़ के पार और चार मई को दो करोड़ के पार चले गए। भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार, देश में 24 मई तक कुल 33,25,94,176 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई। इनमें से 20,58,112 नमूनों की जांच सोमवार को की गई। आंकड़ों के अनुसार, देश में पिछले 24 घंटे में जिन 3,511 लोगों की मौत संक्रमण से हुई, उनमें महाराष्ट्र के 592, कर्नाटक के 529, तमिलनाडु के 404, दिल्ली के 207, केरल के 196, पंजाब के 187, उत्तर प्रदेश तथा पश्चिम बंगाल के 153-153, उत्तराखंड के 122 और राजस्थान के 103 लोग थे।
#IndiaFightsCorona:
📍Progress in last 24 hours ( As on 25th May, 2021, till 08:00 AM)
✅Persons Recovered: 3.2 Lakh (3,26,850)
✅Vaccine Doses Administered: 24.3 Lakh (24,30,236)
✅Samples Tested: 20.5 Lakh (20,58,112)#Unite2FightCorona#LargestVaccinationDrive#We4Vaccinepic.twitter.com/P8FjcCtMFb— #IndiaFightsCorona (@COVIDNewsByMIB) May 25, 2021
मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, देश में अभी तक संक्रमण से 3,07,231 लोगों की मौत हुई है, जिनमें से महाराष्ट्र के 89,212, कर्नाटक के 25,811, दिल्ली के 23,409, तमिलनाडु के 20,872, उत्तर प्रदेश के 19,362, पश्चिम बंगाल के 14,517, पंजाब के 13,468 और छत्तीसगढ़ के 12,646 लोग थे। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि अभी तक जिन लोगों की मौत हुई है, उनमें से 70 प्रतिशत से ज्यादा मरीजों को अन्य बीमारियां भी थीं। मंत्रालय ने अपनी वेबसाइट पर बताया कि उसके आंकड़ों का आईसीएमआर के आंकड़ों के साथ मिलान किया जा रहा है।
#Unite2FightCorona
India registered more than 3 lakh #COVID19 recoveries in the last 24 hours. Together, we can win the battle against COVID-19. pic.twitter.com/lcbq9Pf7im— Ministry of Health (@MoHFW_INDIA) May 25, 2021
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us