Advertisment

राजगढ़ में गला काटकर नवजात बच्ची को फेंका: पुलिस ने कचरे से उठाकर अस्पताल में कराया भर्ती, एक-दो पहले ही जन्मी

Rajgarh News: मध्य प्रदेश राजगढ़ जिले पचोर थाना क्षेत्र के मेला ग्राउंड में शनिवार सुबह एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। सुबह करीब 9 बजे राहगीरों ने कचरे के ढेर से नवजात बच्ची के रोने की आवाज सुनी।

author-image
Kushagra valuskar
राजगढ़ में गला काटकर नवजात बच्ची को फेंका: पुलिस ने कचरे से उठाकर अस्पताल में कराया भर्ती, एक-दो पहले ही जन्मी

(रिपोर्ट- पंकज शर्मा)

Rajgarh News: मध्य प्रदेश राजगढ़ जिले पचोर थाना क्षेत्र के मेला ग्राउंड में शनिवार सुबह एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। सुबह करीब 9 बजे राहगीरों ने कचरे के ढेर से नवजात बच्ची के रोने की आवाज सुनी। बच्ची गंभीर रूप से घायल अवस्था में थी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और बच्ची को पचोर सिविल अस्पताल में भर्ती कराया।

Advertisment

मासूम के गले में गहरे निशान

डॉक्टर पीएस परमार के अनुसार, नवजात के गले पर चाकू से काटने के गहरे निशान थे, जिनसे खून बह रहा था। साथ ही, ठंड के कारण उसकी स्थिति और भी नाजुक हो गई थी। समय पर चिकित्सा मिलने से बच्ची की जान बच गई। डॉक्टरों ने बताया कि बच्ची अब खतरे से बाहर है लेकिन उसे गहन देखभाल की जरूरत है।

यह भी पढ़ें- टीकमगढ़ में आबकारी टीम पर हमला, एसआई की रिवॉल्वर छीनी, बदमाशों ने बरसाए डंडे और पत्थर

बच्ची इलाज के बाद खतरे से बाहर

डॉ. इंसाफ अंसारी ने बताया की बच्ची एक से दो दिन पहले ही जन्मी है। उसके गले पर गहरा निशान था। बच्ची अब स्टेबल है। पुलिस कर्मी और अस्पताल स्टॉफ के साथ उसे राजगढ़ NICU में भर्ती करने भेजा है।

Advertisment

पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही

पचोर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आसपास के क्षेत्रों में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है और लोगों से पूछताछ की जा रही है। स्थानीय निवासियों ने इस अमानवीय कृत्य की निंदा की और दोषियों को सख्त सजा देने की मांग की है।

आरोपियों की तलाश जारी

पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि यदि किसी के पास घटना से संबंधित कोई जानकारी हो, तो उसे तुरंत साझा करें। बच्ची फिलहाल सुरक्षित है और पचोर पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुट गई है। जहां से बच्ची मिली उसके आसपास इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।

यह भी पढ़ें-

इंदौर में भाजपा पार्षद के बीच विवाद का मामला: MIC सदस्य जीतू यादव ने दिया इस्तीफा, पार्टी की सस्यता भी गई

Advertisment
mp latest news MP news madhya pradesh news Rajgarh News राजगढ़ समाचार newborn thrown garbage pachor news नवजात को फेंका
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें