भोपाल। गांधीनगर (gandhi nagar police station ) के गोंदरमऊ नाले के पास एक नवजात का शव (Newborn Dead body ) मिला है। नवजात Newborn का शव (Dead body )मिलने की सूचना मिलते ही गांधीनगर थाना प्रभारी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के हॉस्पिटल पहुंचाया। बताया जा रहा है कि शव दो से तीन दिन पुराना है। जानकारी ये भी आ रही है कि नवजात शिशु के शरीर पर जानवरों के नोचने के निशान भी मिले हैं। गांधी नगर पुलिस gandhi nagar police station bhopal मामले की जांच में जुटी गई है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही नवजात के शव की शिनाख्त कर ली जाएगी और जो भी दोषी होंगे उनपर कार्रवाई की जाएगी।