न्यूजीलैंड की सांसद हाना रावहिती मैपी क्लार्क संसद में स्वदेशी संधि विधेयक को फाड़ने के बाद एक बार फिर चर्चा में हैं. न्यूजीलैंड की संसद में गुरुवार को हाना का एक रौद्र रूप देखने को मिला. जिनका वीडियो अब वायरल हो रहा है. न्यूजीलैंड में संसद सत्र का जिसने भी वीडियो देखा, सब हैरान रह गए. हाका दक्षिण प्रशांत महासागर में स्थित द्वीपों का एक पारम्परिक डांस है.हाना तब ब्रिटिश क्राउन और माओरी लोगों के बीच 184 साल पुरानी संधि की व्याख्या में बदलाव की मांग वाले विधेयक के विरोध में खड़ी हुईं। उन्होंने बिल के कागज अपने हाथ में लिया और उसे फाड़ दिया।
MP Weather Update: मध्यप्रदेश के कई जिलों में गिरे ओले, भोपाल में गरज-चमक के साथ हुई तेज बारिश
मध्य प्रदेश के कई जिलों में गिरे ओले इंदौर और उज्जैन समेत 15 जिलों में हुई बारिश भोपाल में गरज-चमक...