IND-NZ 3rd Test: न्यूजीलैंड ने मुंबई टेस्ट में भारत को 25 रन से हरा दिया। इसी के साथ कीवी टीम ने टीम इंडिया का उसके घर में ही सुपड़ा साफ कर दिया। तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में 3-0 से जीत हासिल कर ली। मुंबई टेस्ट का रिजल्ट तीन दिन में सामने आ गया। कीवी टीम ने पहली बार भारत में टेस्ट सीरीज जीतकर कर इतिहास रच दिया।
भारतीय टीम 24 साल बाद घर में क्लीन स्वीप हुई है। इससे पहले टीम इंडिया साल 2000 में 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में साउथ अफ्रीका के हाथों दोनों टेस्ट हार गई थी। तीन या उससे ज्यादा टेस्ट मैचों की होम सीरीज में टीम इंडिया पहली बार क्लीन स्वीप हुई है।
मुंबई टेस्ट में कीवी टीम के स्पिनर एजाज पटेल ने दूसरी पारी में 6 विकेट लिए। इस तरह पटेल ने मैच में कुल 11 विकेट झटके।
टीम इंडिया (IND-NZ 3rd Test) को बेंगलुरु टेस्ट मैच में आठ विकेट और पुणे टेस्ट मैच में 113 रनों से हार का सामना करना पड़ा था। भारत को 12 साल बाद सरजमीं पर टेस्ट सीरीज में हार का सामना करना पड़ा है।
एजाज पटेल ने 11 विकेट झटके, प्लेयर ऑफ द मैच बने
मुंबई में वानखेड़े स्टेडियम में हुए मुकाबले (IND-NZ 3rd Test) में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने अपनी पहली पारी में 235 रन बनाए थे। जवाब में टीम इंडिया पहली पारी में 263 रन पर ऑलआउट हो गई। भारत को 28 रन की बढ़त मिली थी। इसके बाद न्यूजीलैंड की दूसरी पारी 174 रन पर खत्म हुई। भारत के सामने 147 रन का टारगेट था। जवाब में टीम 121 रन पर ऑलआउट हो गई। भारत के लिए दूसरी पारी में ऋषभ पंत ने सबसे ज्यादा 64 रन बनाए, जबकि न्यूजीलैंड की ओर से एजाज पटेल ने 6 विकेट लिए। एजाज ने मैच में 11 विकेट लिए। उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
New Zealand wrap up a remarkable Test series with a 3-0 whitewash over India following a thrilling win in Mumbai 👏 #WTC25 | 📝 #INDvNZ: https://t.co/XMfjP9Wm9s pic.twitter.com/vV9OwFnObv
— ICC (@ICC) November 3, 2024
WTC पॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर फिसला भारत
इस हार के बाद टीम इंडिया को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के पॉइंट्स टेबल में नुकसान हुआ है। अब भारतीय टीम दूसरे स्थान पर फिसल गई है। इस मैच से पहले भारत का प्रतिशत पॉइंट्स 62.82 से 58.33 रह गया (IND-NZ 3rd Test) है।
Bowling brilliance ✨
Recap Ravindra Jadeja's skilful five-wicket haul in Mumbai 🎥🔽 #TeamIndia | #INDvNZ | @IDFCFIRSTBank | @imjadeja https://t.co/gQIWktNswi
— BCCI (@BCCI) November 1, 2024
रोहित शर्मा ने कहा- मैं कप्तान के रूप में विफल रहा
भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा- टेस्ट मैच और सीरीज (IND-NZ 3rd Test) की हार पचा नहीं पा रहा हूं। हम स्वीकारते हैं कि हमने अच्छा नहीं खेला और न्यूजीलैंड ने हमसे बेहतर प्रदर्शन किया। हमसे काफी गलतियां हुईं। पहले दो मैच में हमने स्कोरबोर्ड पर रन खड़े नहीं किए और इस मैच में टारगेट को चेज किया जा सकता था लेकिन हम एक यूनिट के तौर पर विफल रहे। जब मैं बल्लेबाजी करने जाता हूं एक खास आइडिया के साथ जाता हूं लेकिन इस सीरीज में उसके रिजल्ट नहीं मिले जिससे मैं काफी निराश हैं। पंत, वॉशिंग्टन और गिल ने हमें बताया कि ऐसी पिचों पर कैसे खेला जाता है। यह एक ऐसी सीरीज थी जहां हमारे प्रयास विफल रहे। एक कप्तान के तौर पर भी मैं विफल रहा और मैं खुद भी अच्छा प्रदर्शन नहीं किया। हम टीम के तौर पर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके, जो हार की वजह बना।
कीवी कप्तान लैथम ने कहा- हमने हर मैदान के हिसाब से खुद को ढालने की कोशिश की
न्यूजीलैंड के कप्तान टॉम लैथम ने कहा कि सीरीज (IND-NZ 3rd Test) की शुरुआत और इस स्थिति को देखते हुए मैं बहुत-बहुत खुश हूं। यह पूरी तरह से टीम एफर्ट है। पिछले मैच में डेरिल मिचेल ने अच्छा प्रदर्शन किया और इस मैच में एजाज पटेल ने इतिहासिक प्रदर्शन किया। हमारे खिलाड़ियों ने काफी अच्छा खेला। हमने हर मैदान के हिसाब से खुद को ढालने की कोशिश की। बेंगलुरु में सीमर्स ने काम किया, अलग-अलग खिलाड़ियों ने अलग-अलग समय पर परफॉर्म किया।
#TeamIndia came close to the target but it's New Zealand who win the Third Test by 25 runs.
Scorecard – https://t.co/KNIvTEyxU7#INDvNZ | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/4BoVWm5HQP
— BCCI (@BCCI) November 3, 2024
भारत में न्यूजीलैंड टीम का टेस्ट सीरीज में रिकॉर्ड
- कुल सीरीज: 13
- भारत जीता: 10
- न्यूजीलैंड जीता: 01
- ड्रॉ: 2
भारत-न्यूजीलैंड के बीच ओवरऑल सीरीज रिकॉर्ड
- कुल टेस्ट सीरीज: 24
- भारत जीता: 12
- न्यूजीलैंड जीता: 8
- ड्रॉ: 4
भारत में न्यूजीलैंड टीम का टेस्ट मैचों में रिकॉर्ड
- कुल टेस्ट मैच: 39
- भारत जीता: 17
- न्यूजीलैंड जीता: 5
- ड्रॉ: 17
ये भी पढ़ें: भारतीय गेंदबाज को 6 गेंद पर पड़े 6 छक्के: जानें इंग्लैंड के किस बल्लेबाज ने बनाया इंडियन बॉलर को निशाना
भारत-न्यूजीलैंड के बीच ओवरऑल टेस्ट रिकॉर्ड
- कुल टेस्ट मैच: 65
- भारत जीता: 22
- न्यूजीलैंड जीता: 16
- ड्रॉ: 27
ये भी पढ़ें: कूच बिहार ट्रॉफी के लिए छत्तीसगढ़ टीम घोषित: कप्तान सहित बिलासपुर के 6 खिलाड़ी टीम में, पहला मुकाबला हरियाणा से