Advertisment

WTC Final 2021: विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए न्यूजीलैंड टीम की घोषणा, जानें किसे मिला मौका

WTC Final 2021: विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल के लिए न्यूजीलैंड ने किया 15 सदस्यीय टीम का ऐलान, जानें किसे मिला मौका, New Zealand announces 15 member squad for World Test Championship final know who got the chance

author-image
Shreya Bhatia
WTC Final 2021: विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए न्यूजीलैंड टीम की घोषणा, जानें किसे मिला मौका

साउथम्पटन। ( भाषा ) न्यूजीलैंड के मुख्य कोच गैरी स्टीड ने भारत के खिलाफ 18 जून से होने वाले विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल के लिये 15 सदस्यीय टीम की घोषणा की और चोट से उबरे केन विलियमसन टीम की कप्तानी करेंगे । विलियमसन कोहनी की चोट के कारण इंग्लैंड के खिलाफ दूसरा टेस्ट नहीं खेल सके थे । टॉम लाथम ने उनकी जगह कप्तानी की थी और न्यूजीलैंड ने दूसरा टेस्ट आठ विकेट से जीतकर श्रृंखला अपने नाम की । कमर की चोट के कारण दूसरे टेस्ट से बाहर रहे बी जे वाटलिंग भी टीम में हैं । स्टीड ने 18 जून से शुरू हो रहे विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल के लिये टीम के यहां पहुंचने के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा ,‘‘ केन और बीजे को एक सप्ताह के आराम से फायदा मिला है और हमें उम्मीद है कि फाइनल के लिये वे फिट और उपलब्ध होंगे ।

Advertisment

विश्व चैम्पियनशिप फाइनल खेलना खास मौका है और मुझे पता है कि ये खेलने को बेताब होंगे ।’’ स्टीड ने कहा कि इंग्लैंड के खिलाफ मिली जीत के बावजूद भारत का सामना करना कठिन चुनौती होगा । उन्होंने कहा ,‘‘ भारतीय टीम विश्व स्तरीय है और उसके पास कई मैच विनर है । हम किसी मुगालते में नहीं है क्योंकि उनके हराना काफी कठिन होगा ।’’ न्यूजीलैंड ने 32 वर्ष के ऐजाज पटेल के रूप में एक स्पिनर को टीम में जगह दी है जिनके साथ हरफनमौला कोलिन डि ग्रांडहोमे होंगे ।न्यूजीलैंड ने 20 सदस्यीय टीम में से पांच सदस्यों डग ब्रेसवेल, जैकब डफी, डेरिल मिशेल, रचिन रविंद्र और मिशेल सेंटनेर को बाहर रखा है ।

इन सब को मिला मौका

कोच ने कहा ,‘‘ इन खिलाड़ियों को बाहर रखने का फैसला आसान नहीं था लेकिन इनका रवैया निस्वार्थ था और टीम की मदद के लिये वे तत्पर है । हेनरिच और दूसरे फिजियो विजय वल्लभ 16 जून को जैकब, रचिन और मिशेल के साथ स्वदेश लौट जायेंगे ।’’ टीम : केन विलियमसन ( कप्तान ), टॉम ब्लंडेल, ट्रेंट बोल्ट, डेवोन कोंवे, कोलिन डि ग्रांडहोमे, मैट हेनरी, काइल जैमीसन, टॉम लाथम, हेनरी निकोल्स, ऐजात पटेल, टिम साउदी, रोस टेलर, नील वेगनेर, बी जे वाटलिंग, विल यंग ।

Advertisment
cricket sports Headlines Cricket headlines cricket hindi news Sports and Recreation BJ Watling India vs New Zealand Kane Williamson new zealand New Zealand squad for WTC final Southampton Tom Latham World Test Championship World Test Championship 2021 WTC final WTC Final 2021 केन विलियमसन टॉम लाथम डब्ल्यूटीसी फाइनल डब्ल्यूटीसी फाइनल 2021 बीजे वाटलिंग भारत बनाम न्यूजीलैंड विश्व टेस्ट चैंपियनशिप विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2021
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें