USA News: संयुक्त राज्य अमेरिका (USA) में गोलीबारी थमने का नाम नहीं ले रही है। अमेरिका के न्यूयॉर्क में एक पुलिस अधिकारी ने 13 वर्ष के बच्चे को गोली मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
दरअसल, बच्चे के हाथ में एक हैंडगन मौजूद थी, जिसको पुलिस अधिकारियों ने असली समझा और बच्चे पर गोली मार दी। इस दर्दनाक घटना को लेकर बताया जा रहा है कि पुलिस से बचने के लिए बच्चे ने उन्हें हैंडगन जैसी चीज दिखाई थी।
पुलिस ने बताया कि मैनहट्टन से करीब 240 मील (400 किलोमीटर) दूर यूटिका पुलिस के अधिकारी ने डकैती की जांच के दौरान रात को दो युवकों को रोका था और 13 साल के बच्चे का हुलिया उन दोनों डैकती के संदिग्धों से मेल खा रहा था।
बच्चे के सीने पर मारी गोली
पुलिस के अनुसार, 13 साल के बच्चे का हुलिया एकदम डैकती के संदिग्धों के हुलिया से मिलता-जुलता लग रहा था। वहीं, उनमें से एक व्यक्ति सड़क पर चल रहा था, तो दूसरा व्यक्ति पुलिस को देखने के बाद भाग गया। इसके बाद 13 साल के बच्चे ने पुलिस के ऊपर हैंडगन तान दी, जिसको पुलिस ऑफिसर्स ने असली समझा और फिर बच्चे के सीने पर गोली चला दी।
बच्चे के पास मिली नकली बंदूक
घटनास्थल पर मौजूद पुलिस अधिकारियों ने कहा कि बच्चे के पास एक हैंडगन मौजूद थी, लेकिन बाद में पता चला कि यह एक मैगजीन के साथ ग्लॉक 17जनरल 5 हैंडगन की तरह दिखाई दे रही थी।
इसके बाद पुलिस और बच्चे के बीच आपली झड़प के दौरान एक अधिकारी ने 13 साल के मासूम बच्चे के ऊपर गोली चला दी थी। गोली चलाने के बाद बच्चे को इलाज के लिए अधिकारी तुरंत इलाज के लिए व्यान अस्पतालhttps://twitter.com/TMZ/status/1807293032015818926 लेकर गए, लेकिन उससे पहले ही बच्चे की मौत हो गई।
अधिकारियों की होगी जांच
अधिकारियों ने बताया कि बच्चे के हाथ में जो बंदूक मौजूद थी उसके फीचर्स एक दम असली बंदूक जैसे लग रहे थे। वहीं, मरने वाले बच्चे के दूसरे साथी बच्चे को बाद में पुलिस ने हिरासत में ले लिया था। वह इस गोलाबारी में शामिल नहीं था।
वहीं, इस घटना की पूरी वारदात एक के एक व्यक्ति ने अपने फोन में रिकॉर्ड कर ली थी। वहीं, जिस पुलिस ऑफिसर ने बच्चे पर गोली चलाई थी, उसकी पहचान 6 साल से एजेंसी में काम कर रहे पैट्रिक हुस्त्रे के रूप में हुई है।
वहीं, पुलिस विभाग इस मामले की आगे की जांच कर रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुलिस इस बात का पता लगाने का प्रयास कर रहे हैं कि अधिकारियों ने घटनास्थल पर नीतियों और ट्रेनिंग का पालन बखूबी निभाया था या नहीं।
ये भी पढ़ें- Retirement: T20I वर्ल्ड कप जीतने के बाद विराट और रोहित ने देशवासियों को किया भावुक, अब ये फॉर्मेट नहीं खेलेंगे दिग्गज
ये भी पढ़ें- Monsoon Update 2024: देशभर में होगी धुंआधार बारिश, मौसम रहेगा सुहावना; IMD ने बताया अगले 7 दिन कहां-कहां होगी बरसात