न्यूयॉर्क। अमेरिका के न्यूयॉर्क राज्य के गवर्नर कैथी होचुल ने एक ऐतिहासिक कदम उठाते हुए न्यूयॉर्क सिटी पब्लिक स्कूलों में दिवाली की छुट्टी घोषित करने को लेकर एक विधेयक पर हस्ताक्षर किए। होचुल ने मंगलवार को कहा कि न्यूयॉर्क शहर विविध धर्मों और संस्कृतियों से समृद्ध है और हम इसे मान्यता देने और इस विविधता का जश्न मनाने के लिए एक अहम कदम उठाने जा रहे हैं।
विधेयक के तहत कही बात
गर्वनर के कार्यालय से जारी एक बयान में कहा गया कि विधेयक के अनुसार,‘‘ प्रत्येक वर्ष भारतीय कैलेंडर के आठवें महीने के 15वें दिवस, जिसे दिवाली के नाम से जाना जाता है, न्यूयॉर्क सिटी में सभी पब्लिक स्कूल बंद रहेंगे।’’
I believe that a celebration of light should not be commemorated in the dark. That’s why tonight, we took action to bring people together.
As we gathered to celebrate Diwali, I was proud to sign historic legislation making Diwali a New York City public school holiday!  pic.twitter.com/QZlbmSLapT
— Governor Kathy Hochul (@GovKathyHochul) November 15, 2023
होचुल ने कहा कि दिवाली को न्यूयॉर्क सिटी स्कूल की छुट्टी के रूप में नामित करने संबंधी विधेयक ‘‘हमारे बच्चों के लिए दुनिया भर की परंपराओं के बारे में सीखने और उन्हें मनाने का एक अवसर है।’’ होचुल ने दिवाली के उपलक्ष्य में यहां फ्लशिंग में हिंदू टेम्पल सोसाइटी ऑफ नॉर्थ अमेरिका में एक विशेष स्वागत समारोह के दौरान विधेयक पर हस्ताक्षर किए।
जानिए कितने छात्रों को मिलेगा फायदा
न्यूयॉर्क शहर के शिक्षा विभाग के अनुसार वर्ष 2022-23 में एनवाईसी स्कूल प्रणाली में 1,047,895 छात्र हैं। इनमें 16.5 फीसदी छात्र एशियाई हैं। ‘न्यूयॉर्क स्टेट एसेंबली वीमेन’ जेनिफर राजकुमार ने स्कूलों में दिवाली के अवकाश को लेकर पहल की थी।
जेनिफर राजकुमार ने कहा, ‘‘ न्यूयॉर्क वासियों की आने वाली पीढ़ियां अब रोशनी का त्योहार दिवाली मनाएंगी।’ विधेयक पर हस्ताक्षर से हम न्यूयॉर्क के 600,000 से अधिक हिंदुओं, सिख, जैन और बौद्व धर्म को मानने वालों से कहते हैं‘‘ हम आपको मान्यता देते हैं और दिवाली अमेरिका का अवकाश है।’’
लंबित मांग को मिला आकार
‘न्यू अमेरिकन वोटर एसोसिएशन’ के अध्यक्ष डॉ. दिलीप नाथ ने एक विज्ञप्ति में कहा कि उन्हें यह देखकर गर्व हो रहा है कि होचुल ने आखिरकार दिवाली की छुट्टी की लंबित मांग पर कदम उठाते हुए इसे कानून का रूप दिया है।
ये भी पढ़ें
INDvsNZ Semifinal: सेमीफाइनल मुकाबले में भारत की आक्रामक शुरूआत, 15 ओवर में जोड़े 118 रन
Beauty Tips: सर्दियों में इन चीज़ों को भूल कर भी न खाएं,बालों को हो सकता है नुकसान
Surya Gochar 2023: दो दिन बाद सूर्य बदलेंगे चाल, ये राशियां होंगी मालामाल
Nana Patekar Video: शूटिंग के दौरान फैन पर नाना पाटेकर ने जड़ा थप्पड़, घटना का वीडियो हुआ वायरल
15 November History: आज ही गोडसे को फांसी की सुनाई थी सजा, जानें आज की महत्वपूर्ण घटनाएं
New York ,Diwali Holiday, Public Schools Holiday, New York Governer