New Year 2024 Rashifal: हर कोई जानना चाहता है कि नया साल 2024 उनके लिए कैसा रहेगा। ऐसे में यदि आप भी जानने के इच्छुक हैं कि नए साल (Mithun New Year 2024 Rashifal ) में आपके लिए क्या खास रहेगा। तो चलिए जानते हैं पंडित अनिल पांडे से कि नया साल सभी 12 राशियों के लिए कैसा रहने वाला है।
चलिए मेष, वृष राशि के बाद बात करते हैं मिथुन राशि की। जानते हैं मिथुन राशि के लिए नया साल (Mithun New Year 2024 Rashifal) पारिवारिक, आर्थिक, भाग्य, कैरियर आर्थिक दृष्टि से कैसा रहने वाला है।
संबंधित खबर
मिथुन राशि का स्वभाव
मिथुन राशि राशि चक्र की तीसरी राशि है। मिथुन का अर्थ होता है जोड़ा अर्थात स्त्री पुरुष का जोड़ा। अंग्रेजी में इसे जैमिनी (Gemini) कहते हैं। इसका विस्तार 60 अंश से 90 अंश तक है। मृगशिरा नक्षत्र की अंतिम दो चरण , आद्रा नक्षत्र के चारों चरण तथा पुनर्वसु नक्षत्र के पहले तीन चरण मिलकर मिथुन राशि का निर्माण करते हैं।
इस राशि का स्वामी बुध है। इस राशि में राहु उच्च का और केतु नीच का होता है। इसका स्वभाव द्विस्वभाव है। मिथुन राशि की प्रवृत्ति क्रूर है। इस राशि का तत्व वायु है ,गुण सात्विक है जाति शूद्र है। यह रात्रि में बलि होती है। पश्चिम दिशा की स्वामी है।
यह राशि त्रिधातु प्रकृति की है। शरीर में कंधा छाती और फेफड़े पर होने वाले सभी क्रियाओं का असर इसी राशि से देखा जाता है। यह एक शुष्क राशि है। इस राशि का रंग हरा है।
इस राशि के लोग विद्या की आकांक्षा रखने वाले तथा शिल्प कला में प्रवीण होते हैं। इस राशि वालों के लिए सूर्य बाधक ग्रह होता है। सिंह राशि बाधक राशि होती है और बुध तथा शुक्र इनके लिए शुभ ग्रह होते हैं।
पिछले वर्ष 20 अप्रैल 2023 को गुरु ने मेष राशि में प्रवेश किया था। इस वर्ष 1 मई 2024 के 5:30 सायंकाल से वे वृष राशि में गोचर करेंगे । इसके उपरांत 9 अक्टूबर को 8:05 रात से वृष राशि में वक्री होंगे तथा इस वर्ष भर वक्री रहेंगे। इसी प्रकार शनि ग्रह 20 फरवरी 2023 से कुंभ राशि में है और वे इस पूरे वर्ष कुंभ राशि में रहेंगें । 30 जून के 9:37 दिन से शनि कुंभ राशि में वक्री होंगे।
शनि 16 नवंबर के 6:56 प्रातः से पुनः कुंभ राशि में मार्गी हो जाएंगे । पिछले वर्ष 28 अक्टूबर 2023 को राहु ने मीन राशि में प्रवेश किया था और वर्ष 2024 में पूरे वर्ष में मीन राशि में ही रहेंगे। पिछले 1000 वर्षों में राहु गुरु और शनि का यह संयोग नहीं था ।
अन्य ग्रह जैसे सूर्य मंगल शुक्र आदि महीने के अनुसार बदलते रहेंगे।
मिथुन राशि का धन उपार्जन –
इस वर्ष आपके पास माह मई के प्रारंभ से धन आने का अच्छा योग रहेगा । 9 अक्टूबर 2024 के बाद धन आने की मात्रा में कमी आएगी । इसके अलावा अप्रैल ,जुलाई और अगस्त के महीने में भी धन आएगा । गलत रास्ते से धन आने का योग पूरे वर्ष भर है । अगर आप गलत रास्ते से धन प्राप्ति का प्रयास करेंगे तो धन की मात्रा इस पूरे वर्ष आपके पास भरपूर रह सकती है ।
उपाय:-
धन प्राप्ति के लिए इस वर्ष आपको गुरुवार का व्रत करना चाहिए तथा गुरुवार को ही किसी रामचंद्र जी के रामचंद्र जी या भगवान कृष्ण के मंदिर में जाकर पूजा अर्चना करना चाहिए तथा पूरे वर्ष राम रक्षा स्त्रोत का जाप करना चाहिए ।
मिथुन राशि का भाग्य-
करीब करीब पूरे वर्ष आपके भाग्य से मदद मिलेगी । 30 जून से लेकर 16 नवंबर के बीच में भाग्य के मदद में कमी आएगी परंतु इस अवधि में भी अगस्त के महीने में आपको भाग्य से मदद थोड़ी ज्यादा मिलेगी । इस अवधि अर्थात जुलाई से लेकर नवंबर के बीच में आपके सारे कार्य परिश्रम के कारण ही हो पाएंगे। आपको अपने परिश्रम पर विश्वास करना होगा । इस प्रकार भाग्य के सहारे केस्थान पर आपको परिश्रम का सहारा ज्यादा लेना चाहिए।
उपाय-
हर शनिवार को दक्षिण मुखी हनुमान जी के मंदिर में जाकर कम से कम 3 बार हनुमान चालीसा का जाप करें।
मिथुन राशि का कैरियर-
करियर के लिए इस वर्ष (New Year 2024 Rashifal) मार्च ,अप्रैल,जून , जुलाई ,सितंबर और अक्टूबर के महीने ठीक-ठाक रहेंगे । सामान्य रूप से आपका कैरियर पूरे वर्ष ठीक रहेगा । अपने अधिकारियों से वाद विवाद होने की संभावना लगातार साल भर बनी रहेगी । अगर आप प्रयास कर रहे हैं तो मार्च और अप्रैल में आपका नया करियर ( New Year Rashifal 2024 Mithun Career) प्रारंभ हो सकता है । अगर आप प्रमोशन की लाइन में हैं तो मार्च और अप्रैल में आपका प्रमोशन भी हो सकता है ।
उपाय-
आपको चाहिए कि आप पूरे वर्ष लगातार काले कुत्ते को रोटी खिलाएं ।
मिथुन राशि का परिवार-
आपके माता जी का स्वास्थ्य सामान्यतः ठीक रहेगा। उनका स्वास्थ्य अगस्त और सितंबर के महीने में खराब हो सकता है । पिताजी का स्वास्थ्य सामान्य खराब रहेगा। परंतु अगस्त और सितंबर के महीने में कुछ-कुछ ठीक हो जाएगा। आपके पिताजी का स्वास्थ्य मार्च ,अप्रैल और मई के महीने में भी ठीक रहेगा । भाई बहनों के साथ आपके संबंध अप्रैल से सितंबर तक बहुत अच्छा रहेगा। अक्टूबर में आपका अपना भाई और बहनों से टकराव हो सकता है ।
उपाय-
हर बुधवार को गणेश अथर्वशीर्ष का पाठ करें।
मिथुन राशि का स्वास्थ्य- (Mithun New Year 2024 Rashifal)
आपका स्वास्थ्य सामान्यतया ठीक रहेगा। अगस्त से अक्टूबर के बीच में आपका स्वास्थ्य थोड़ा खराब हो सकता है। आपके जीवनसाथी का स्वास्थ्य भी समान्यतया ठीक रहेगा । पेट के रोगियों के लिए 9 अक्टूबर के बाद थोड़ी परेशानी आएगी। ब्लड प्रेशर के रोगियों को अक्टूबर, नवंबर और दिसंबर के महीने में परेशानी हो सकती है । हृदय के रोगियों को पूरे वर्ष सतर्क रहना चाहिए ।
उपाय-
अपनी गंदे रंग की अपनी पुरानी बनियान को किसी कोढ़ी को पहनाएं ।
मिथुन राशि का व्यापार-
आपके (Mithun New Year 2024 Rashifal) व्यापार में समय-समय पर वृद्धि और समय-समय पर खराबी आती रहेगी। जनवरी से अप्रैल के बीच में आपका व्यापार ठीक रहेगा अप्रैल के बाद खर्चों में वृद्धि होगी। जून जुलाई तथा दिसंबर के महीने में व्यापार में प्रगति होगी । नवंबर के महीने में व्यापार में घाटा लग सकता है।
उपाय- आपको किसी विद्वान ब्राह्मण से अपनी कुंडली को दिखाकर मूंगा मोति या पुखराज पहनना चाहिए।
मिथुन राशि का विवाह-
मिथुन राशि के वैवाहिक जातकों के विवाह के संबंध में जनवरी से लेकर अप्रैल तक का समय उत्तम है। इस समय विवाह तय होने की उम्मीद ज्यादा रहेगी। इसके अलावा जून तथा नवंबर के महीने में भी विवाह की उत्तम प्रस्ताव आएंगे। इस समय इन जातकों के लिए बहुत सारे वैवाहिक संबंध आएंगे और उन पर विचार होगा। अगर दशा और अंतर्दशा अनुकूल है तो विवाह तय हो जाएगा।
उपाय –
ब्राह्मणों को पीले वस्त्र का दान दें और किसी विद्वान ब्राह्मण को अपनी कुंडली दिखाकर पुखराज की अंगूठी को धारण करें ।
मिथुन राशि का मकान कार और सुख-सुविधा के यंत्र-
मकान कार और सुख सुविधा की सामग्री जैसे एयर कंडीशनर आदि सितंबर और अक्टूबर में खरीदने का संयोग बन रहा है । अगर आप इसकी प्लानिंग कर रहे हैं तो इस समय यह योजना आवश्यक रूप से पूर्ण हो जाएगी ।
उपाय-
हर बुधवार को आपको गाय को हरा चारा खिलाना चाहिए।
उपाय- (Mithun Rashi Varshik Upay 2024)
ऊपर हर विषय पर अलग-अलग उपाय दिए गए हैं । ये उपाय केवल उस विषय विशेष के लिए ही हैं । जैसे कि अगर आप मकान खरीदना चाहते हैं और मकान खरीदने का कार्य नहीं कर पा रहे हैं तो आपको गाय को बुधवार को हरा चारा खिलाना चाहिए।
आपकी सभी तरफ से रक्षा के लिए सभी संकटों से मुक्ति करने के लिए आपको हर् सोमवती अमावस्या तथा हर महीने की पहली अमावस्या को भगवान शिव का रुद्राभिषेक और गणेश अथर्वशीर्ष का पाठ किसी विद्वान और योग्य ब्राह्मण से करवाना चाहिए।
यह वार्षिक राशिफल ( New Year Rashifal 2024) लग्न राशि के हिसाब से बनाया गया है अतः अगर आप पर शनि की साडेसाती चल रही है तो आपको विशेष सतर्क रहना चाहिए।
यह भी पढ़ें
Mole Palm Astrology: भाग्यशाली लोगों के हाथों में यहां होता है तिल, ऐशोआराम से कटती है लाइफ
New Year 2024 Rashifal: मेष राशि का वार्षिक राशिफल, पढ़ें आर्थिक, करियर और स्वास्थ्य राशिफल
New Year 2024 Rashifal: वृष राशि का वार्षिक राशिफल, पढ़ें आर्थिक, करियर और स्वास्थ्य राशिफल