Advertisment

New Year Corona Advisory: रेस्तरां- पब के अंदर मास्क लगाना किया जरूरी, सेलिब्रेशन से पहले चेक करें किस राज्य में क्या है एडवाइजरी

author-image
Bansal News
New Year Corona Advisory:  रेस्तरां- पब के अंदर मास्क लगाना किया जरूरी, सेलिब्रेशन से पहले चेक करें किस राज्य में क्या है एडवाइजरी

New Year Corona Advisory: जहां नया साल 2023 के आगमन से पहले राक्षस कोरोनावायरस का ग्रहण लगा हुआ है वहीं पर इस खतरनाक वायरस का असर चीन में काफी देखा जा रहा है इस बीच ही भारत में कोरोना को मद्देनजर रखते हुए नए साल की नई गाइडलाइन जारी की है जिसमें अब बिना मास्क लगाए रेस्तरां, पब, थिएटर हॉल में एंट्री नहीं मिलेगी तो वहीं पर सेलिब्रेशन सिर्फ 1 बजे तक जारी रह सकता है।

Advertisment

जानिए किस राज्य में क्या है एडवाइजरी

कर्नाटक-

यहां पर कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए न्यू ईयर को लेकर कर्नाटक सरकार ने एडवाइजरी जारी की है जिसमें राज्य में सेलिब्रेशन के दौरान रेस्तरां, पब, थिएटर हॉल, स्कूल और कॉलेज जैसी बंद जगहों के अंदर मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया है. राज्य में नववर्ष का जश्न रात 1 बजे तक चल सकता है। खतरे से बचने के लिए नियमों का पालन करना जरूरी है। इसके अलावा गर्भवती महिलाओं, बच्चों, बुजुर्ग नागरिकों और स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं वाले लोगों को सार्वजनिक समारोहों से बचना चाहिए. इसी के साथ जो इवेंट इनडोर हो रहे हैं वहां लोगों की संख्या उपलब्ध सीटों की संख्या से अधिक नहीं होनी चाहिए जैसे नियम दिए है।

हिमाचल प्रदेश

यहां पर नए साल के मौके पर हर साल लाखों की संख्या में सैलानी हिमाचल प्रदेश पहुंचते हैं. ऐसे में राज्य सरकार के लिए यहां भी चुनौती बहुत ज्यादा है. स्वास्थ्य विभाग ने कोविड-उपयुक्त व्यवहार का पालन करने के लिए एक सलाह जारी की है। जहां पर कोरोना के प्रोटोकॉल का पालन करने की सलाह सैलानियों को दी है तो वहीं पर पर्यटक स्थलों पर लोगों की संख्या को सीमित किया जा सकता है।

उत्तराखंड

यहां पर नए साल के मौके पर उत्तराखंड, पर्यटकों के लिए घूमने के लिए बेस्ट प्लेस होता है जहां पर होटल कारोबारियों ने भी पर्यटकों के स्‍वागत की शानदार तैयारियां की हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस बार नैनीताल में बीते साल की तुलना में ज्यादा पर्यटकों के आने की उम्मीद है. हालांकि, कोरोना ने होटलों की बुकिंग्स पर असर डाला है। यहां पर कोरोना को देखते हुए प्रशासनिक अधिकारियों ने मास्क के इस्तेमाल और सोशल डिस्टेंसिंग के पालन करवाने के निर्देश दिए हैं. इसके अलावा सीएमओ को सभी अस्पताल में लगे ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट, ऑक्सीजन सिलेंडर्स को ठीक तरह से जांचने के निर्देश दिए हैं।

Advertisment

गोवा में कोई बंदिशें नहीं

यहां पर गोवा का नाम न्यू ईयर के सेलिब्रेशन के लिए बेस्ट होता है यहां के सीएम प्रमोद सावंत ने एक उच्च स्तरीय बैठक के बाद यह घोषणा की थी कि, कोरोना का असर कम होने के चलते पाबंदियां नहीं रहेगी जो 1 जनवरी, 2023 तक लागू रहेगी।

कोरोना वायरस coronavirus covid 19 news corona advisory for new year Delhi Corona Guidelines for new year goa new year corona himachal pradesh new year corona karnataka new year corona advisory state governments corona advisory कोविड 19 न्यूज
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें