New Year Welcome 2025: छत्तीसगढ़ में लोग नए साल 2025 का स्वागत अलग ही अंदाज में कर रहे हैं। वहीं लाखों की संख्या में लोग नए साल की शुरुआत मंदिर में भगवान के दर्शन कर करना चाहते हैं। इसी के चलते प्रदेश के प्रमुख बड़े मंदिरों में भक्तों की भीड़ उमड़ रही है।
प्रदेश के प्रसिद्ध मंदिर बम्लेश्वरी में बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे हैं, जहां दर्शन (New Year Welcome 2025) के लिए सुबह से ही लंबी कतारें लगी हुई हैं। यहां पर लोग बीती रात से ही पहुंचना शुरू हो गए थे। इसके अलावा दंतेवाड़ा के दंतेश्वरी मंदिर में भी भक्तों की भीड़ उमड़ी है। जहां लोग छत्तीसगढ़ के अलावा दूसरे राज्यों से भी पहुंचे हैं। जहां से भक्त अपने नए साल का स्वागत कर रहे हैं।
बम्लेश्वरी मंदिर में भक्तों की उमड़ी भीड़
नए साल पर मां दंतेश्वरी मंदिर में उमड़ी भक्तों की भीड़
रायपुर के शिव मंदिर में उमड़ी भक्तों की भीड़
राजनांदगांव पाताल भैरवी मंदिर में दर्शन के लिए पहुंच रहे भक्त
ये खबर भी पढ़ें: नए साल पर पहले दिन बड़ी खुशखबरी, 14 रुपए घट गए कमर्शियल सिलेंडर के दाम