New Year 2025 Party Outfits Ideas: साल के अंत में फेस्टिवल की शुरुआत हो जाती है. जैसा की आप जानतें होंगे की कुछ ही दिनों में नया साल आने वाला है. इस समय पर देश भर में सेलिब्रेशन होते हैं।
इस मौके पर कुछ ऐसे ड्रेसेज़ जरूर होनी चाहिए जिन्हें आप आसानी से कैरी कर सकें। कुछ ऐसे ही ड्रेसेस का कलेक्शन आप अपने पास जरूर रखें।
आपने देखा होगा कि हम न्यू ईयर पर कभी –कभी डिनर डेट या किसी मीटिंग को अटेंड करने जाते हैं, तो हम कोशिश करते हैं की काफी सिंपल ड्रेस कैरी करें। जो हमारे लुक को एन्हांस भी करे और सुंदर भी दिखे।
ब्लैक जंपसूट करें ट्राई
ब्लैक कलर की आउटफिट्स हर एक फेस्टिवल के लिए शानदार च्वॉइस है। कुर्ती, टी-शर्ट, मिडी या मैक्सी ड्रेस से हटकर ब्लैक जंपसूट एक बार जरूर ट्राई करें। जो डे आउटिंग से लेकर नाइट पार्टी और यहां तक की मीटिंग के लिए परफेक्ट है।
जंपसूट के साथ फुटवेयर्स, चौड़ी कमर वाली बेल्ट्स से लेकर मैचिंग हेयर बैंड्स जैसी एक्सेसरीज़ आप कैरी कर सकती हैं।
ये भी पढ़ें: शादी में अपनी सिंपल साड़ी के साथ स्टाइल करना है हैवी ब्लाउज: तो इन बातों का जरूर रखें ध्यान, ये टिप्स आएंगी आपके काम
कफ्तान-स्टाइल का कुर्ता
कैज़ुअल वेयर्स में स्टाइलिश लुक पाने के लिए आप मोनोक्रोम कफ्तान-स्टाइल कुर्ता वियर सकती हैं। जो इस समय काफी ट्रेंड में भी हैं। इसे आप हर एक मौसम में कैरी कर सकती हैं।
स्टाइल होने के साथ ही कफ्तान कुर्ते काफी कंफर्टेबल भी होते हैं। इनके साथ बॉटम में एंकल-लेंथ प्लाजो को कैरी कर सकती हैं। अगर आप पार्टी में इसे कैरी करने वाली हैं, तो एक्सेसरीज़ और मैचिंग हील्स के साथ इसे कैरी कर सकती हैं।
बॉयफ्रेंड जींस विद ग्राफिक टी जरूर करें ट्राई
सिंपल आउटफिट में स्टाइलिश और प्यारी दिखने के लिए आप जींस और टी-शर्ट कैरी कर सकती हैं। गर्मियों के लिए ये आउटफिट एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है।
आप इसे क्रॉक्स, स्नीकर्स, फ्लिप-फ्लॉप और एक क्रॉसबॉडी बैग के साथ कैरी करें।
शर्टड्रेस को जरूर करें ट्राई
वैसे तो फ्लोरल मिडी ड्रेसेस लुक को यूनिक टच देती है। लेकिन अगर अपने लुक में और वैराइटी एड करना चाहते हैं तो आप शर्टड्रेस को कैरी कर सकती हैं। चौड़ी कमर की बेल्ट को अपनी शर्ट ड्रेस के साथ कैरी करें।
एंकल-लेंथ बूट्स और गले में एक स्कार्फ के साथ यकीन मानिए आपका ये लुक एकदम झक्कास लगेगा।
कलरफुल श्रग कैरी करें
बेसिक जींस और टी-शर्ट में स्टाइलिश दिखने के लिए आप कलरफुल श्रग को जरूर पहनें। बोल्ड कलर में पैटर्न वाले श्रग जींस-टीशर्ट के साथ काफी अच्छे लगते हैं। वैसे श्रग सॉलिड बॉडी-हगिंग ड्रेस के साथ भी बहुत अच्छे लगते हैं।
ये भी पढ़ें: Darkness Around Lips: होठों के आस-पास होने वाले कालेपन को मिनटों में ऐसे करें दूर, बस स्किनकेयर में करें छोटे बदलाव