Advertisment

कोरोना काल में शगुन लेने का नया तरीका, कार्ड में छपवाया Google Pay और Phone Pe का क्यूआर कोड

कोरोना काल में शगुन लेने का नया तरीका, कार्ड में छपवाया Google Pay और Phone Pe का क्यूआर कोड

author-image
News Bansal
कोरोना काल में शगुन लेने का नया तरीका, कार्ड में छपवाया Google Pay और Phone Pe का क्यूआर कोड

कोरोना वायरस महामारी फैलने के बाद लोगों का जीवन पूरी तरह बदल गया है। इसके कारण शादियों व मांगलिक कार्यों पर भी खासा फर्क दिखाई दे रहा है। इसके साथ ही अब नवविवाहित शादी में प्रियजनों से उपहार लेने के लिए भी तरह-तरह के तरीके ढ़ूंढ रहे हैं। एक नया और अनोखा तरीका अपनाया है तमिलनाडु के मदुरै में एक परिवार ने जहां शादी के कार्ड पर गूगल पे और फोन पे का क्यूआर कोड छपवाया है। जिससे की सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी हो सके और शगुन ऑनलाइन मनी ट्रांसफर की मदद से लिया जा सके।

Advertisment

बता दें दुल्हन की मां मदुरै में ब्यूटी पार्लर चलाती हैं। उन्होंने अपनी बेटी की शादी में ये अनोखी रस्म शुरू की है। इस रस्म का तरीका सोशल मीडिया पर इतना वायरल हुआ की उनके पास लगातार कई लोगों के फोन आए और परिवार के दूसरे सदस्यों के पास भी कई कॉल्स आना शुरू हो गए। दुल्हन की मां जयंती ने बताया कि शादी में इस तरह का अनोखा प्रयोग पहली बार हुआ है। उसके साथ ही उन्होंने ये भी बताया की शादी में आने वाले करीब 30 मेहमानों ने डिजिटल पैमेंट का इस्तेमाल किया है।

शादी 17 जनवरी को हुई थी, लेकिन कार्ड बाद में वायरल हुआ। उन्होंने कहा कि मेरे पास इसे लेकर कई फोन आ रहे हैं। परिवार के दूसरे सदस्यों के पास भी कई कॉल आ रहे हैं।

इसके अलावा पिछले महीने केरल से भी ऐसा ही एक अनोखा मामला सामने आया था। जहां एक परिवार ने अपने मेहमानों के घर चार रंगीन बैग्स और केले के पत्ते भेजे थे। बैग्स में 12 व्यंजन पैक किए गए थे। साथ ही केले के पत्ते पर हर डिश रखने के निर्देश भी दिए गए थे।

Advertisment
covid 19 coronavirus covid 19 cases in india Google Pay marriage Corona era googlepay madurai couple Phone Pe printed in card phonepay QR code of Google Pay wedding card
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें