New Vice President Election Date : इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पर राष्ट्रपति चुनाव की घोषणा के बाद उपराष्ट्रपति चुनाव (Vice President Election) की तारिख की घोषणा हो गई है जहां पर 6 अगस्त को चुनाव कराए जाएगे।
जानें क्या होती है प्रक्रिया
आपको बताते चलें कि, उपराष्ट्रपति पद के लिए चुनाव में लोकसभा और राज्यसभा के सदस्य भाग लेते हैं। इस चुनाव में मनोनीत सदस्य भी शामिल होते हैं। उपराष्ट्रपति नायडू का कार्यकाल 10 अगस्त को समाप्त हो रहा है। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार और चुनाव आयुक्त अनूप चंद्र पांडे की बैठक में उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए कार्यक्रम को अंतिम रूप दिया गया। बता दें कि, इस चुनाव में उपराष्ट्रपति के चुनाव में लोकसभा और राज्यसभा के सांसद मतदान करते है।
18 जुलाई को होगा राष्ट्रपति चुनाव
आपको बताते चलें कि, 16 वें उपराष्ट्रपति के लिए देश में चुनाव 18 जुलाई को होगा जहां पर चुनाव की घोषणा के बाद यह देखना होगा कि क्या इस पद के लिए कोई उम्मीदवार निर्विरोध चुने जाते हैं या चुनाव किया जाएगा। राष्ट्रपति चुनाव के लिए दो उम्मीदवार द्रोपदी मुर्मू और यशवंत सिन्हा में घमासान है।