Advertisment

खतरनाक वेरिएंट का जन्म, बच्चों को किया जा रहा मां-बाप से अलग

खतरनाक वेरिएंट का जन्म, बच्चों को किया जा रहा मां-बाप से अलग New variant of corona found in China children are being kept separate from parents vkj

author-image
deepak
खतरनाक वेरिएंट का जन्म, बच्चों को किया जा रहा मां-बाप से अलग

भारत में एक तरफ कोरोना महामारी से राहत देखी जा रही है तो वही भारत के पड़ोसी देश चीन में कोरोना से हाहाकार मचा हुआ है। चीन के कई शहरों में लॉकडाउन लगा दिया गया है। चीन में लॉकडाउन के बीच कोरोना से जन्मे ओमिक्रॉन वेरिएंट ने तो तबाही मचा ही रखी है। अब एक और खतरनाक वेरिएंट ने जन्म लेकर लोगों को डरा के रख दिया है। चीन में करीब 13 हजार से अधिक मामले सामने आ चुके है। जो ओमिक्रॉन के नए वेरिएंट से जुड़े है। यह वैरिंएट चीन के शंघाई से करीब 70 किमी दूर एक शहर से मिला है। खास बात यह है कि यह वेरिएंट अन्य वेरिएंट से मैच नहीं खा रहा है।

Advertisment

डालियान शहर में आया पहल मामला

खबरों के अनुसार बीते शुक्रवार को चीन के डालियान शहर से नए सब वेरिएंट का मामला सामने आया है। यह नया वेरिएंट किसी अन्य वेरएिंट या वायरस से मले नहीं खाता है। ऐसे में चीनी सरकार ने कोरोना रोकने के लिए दोहरी पाबंदियां लागू कर दी है। खबरों के अनुसार बताया जा रहा है कि कोरोना के चलते बच्चों को मां-बाप से अलग रखा जा रहा है। यानी क्वारंटाइन सेंटर में रखा जा रहा है। चीन में कोरोना वायरस का हॉटस्पॉट बन चुके शंघाई शहर में संक्रमण को रोकने के लिए कोरोना टेस्टिंग को तेज कर दिया गया है। अधिकारियों को शहरों का दौरा करने के आदेश जारी किए गए है।

भारत में कोरोना से राहत

भारत में कोरोना महामारी से फिलहाल राहत है। देश में कोरोना के मामले में कमी देखी जा रही है। पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के 1,096 मामले सामने आए है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार बीते रविवार तक देश में 184 करोड़ 66 लाख 86 हजार 260 लोगों को कोरोना की वैक्सीन लगाई जा चुकी है।

Advertisment
चैनल से जुड़ें