Advertisment

महतारी वंदन योजना को लेकर नया अपडेट: फिर से भरे जाएंगे फॉर्म, इन महिलाओं का कट सकता है नाम

Mahtari Vandan Yojana: महतारी वंदन योजना को लेकर नया अपडेट, फिर से भरे जाएंगे फॉर्म, इन महिलाओं का कट सकता है नाम

author-image
Harsh Verma
Mahtari-Vandan-Yojana

Mahtari Vandan Yojana: महतारी वंदन योजना से जुड़ी एक महत्वपूर्ण खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि जिन महिलाओं का नाम अब तक इस योजना में शामिल नहीं हो पाया है, उन्हें फिर से फॉर्म भरने का मौका मिलेगा।

Advertisment

वर्तमान में बस्तर जिले में 1 लाख 90 हजार महिलाएं इस योजना का लाभ ले रही हैं, लेकिन कई महिलाएं ऐसी हैं जिन्हें तकनीकी त्रुटियों या अन्य कारणों के चलते पिछले दौर में फॉर्म भरने का अवसर नहीं मिल पाया था।

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ी भाषा की मांग ने पकड़ा जोर: डिप्टी CM अरुण साव से मिला छत्तीसगढ़ीभाषी प्रतिनिधिमंडल, बताया कहां हुई थी गलती

महिलाएं फिर से कर सकेंगी आवेदन 

69 लाख महिलाओं ने महतारी वंदन योजना के लिए किया आवेदन, आप नहीं करा पाए हैं  रजिस्ट्रेशन, तो आज आखिरी दिन ऐसे भरे फॉर्म | Mahtari Vandan Yojana Today is  the last

यह खबर उन महिलाओं के लिए बहुत महत्वपूर्ण है, जो लंबे समय से फॉर्म भरने की प्रक्रिया फिर से शुरू होने का इंतजार कर रही थीं। अब राज्य सरकार ने यह सुनिश्चित किया है कि महतारी वंदन योजना के तहत लाभ लेने वाली महिलाएं फिर से आवेदन कर सकेंगी।

Advertisment

महिला और बाल विकास मंत्री ने भी यह पुष्टि की है कि जल्द ही फॉर्म भरने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी, हालांकि उन्होंने इसकी तारीख के बारे में कुछ स्पष्ट नहीं किया। मंत्री ने कहा कि रायपुर दक्षिण उपचुनाव के परिणाम आने के बाद और निकाय चुनाव की प्रक्रिया शुरू होने से पहले फॉर्म भरने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।

फर्जी तरीके से नाम जुड़वाने पर होगी कार्रवाई

महतारी वंदन योजना में हर महीने राज्य सरकार प्रदेश की लगभग 70 लाख महिलाओं के खाते में 1 हजार रुपए जमा कर रही है। इस योजना के तहत सरकार पर वित्तीय बोझ काफी बढ़ चुका है, जिससे अब यह चर्चा हो रही है कि जिन महिलाओं ने फर्जी तरीके से योजना में अपना नाम जुड़वाया है, उनके नाम कट सकते हैं।

विभागीय स्तर पर योजना के हितग्राहियों की सूची की जांच की जा रही है और फर्जी तरीके से शामिल महिलाओं के नाम हटाने की प्रक्रिया शुरू हो सकती है।

Advertisment
राष्ट्रपति ने किया था 9वीं किश्त का भुगतान

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने महतारी वंदन योजना की 9वीं किश्त जारी की,राज्य  की 70 लाख महिलाओं को दी जा चुकी है अब तक 5878 करोड़ 37 लाख की राशि ...

इस योजना के तहत 21 वर्ष और उससे अधिक उम्र की महिलाओं को हर महीने 1 हजार रुपए की वित्तीय सहायता दी जा रही है। अब तक इस योजना के तहत 9 किश्तों में राज्य सरकार ने महिलाओं को कुल 5,878 करोड़ रुपए डीबीटी के माध्यम से वितरित किए हैं। 9वीं किश्त का भुगतान राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने अपने रायपुर प्रवास के दौरान किया था।

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ वेदर: प्रदेश में इस दिन से बढ़ेगी ठंड, रायपुर समेत कई जिलों में दिन में पड़ रही गर्मी, रात में गिर रहा तापमान

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें