TVS Jupiter 110: दुनिया के जानी-मानी स्कूटर और बाइक बनाने वाली कंपनी TVS मोटर ने गुरूवार 22 अगस्त को अपने सबसे ज्यादा बिकने वाले स्कूटर जुपिटर का अपडेटेड वर्जन मार्केट में लॉन्च कर दिया है। कंपनी का ये नया अपडेटेड वर्जन ग्राहकों को बेहद पसंद भी आ रहा है।
इसमें आपको नए स्टाइलिश लुक के साथ धांसू फीचर्स भी देखने को मिलने वाले हैं। आइए हम आपको इस नए स्कूटर की खास स्पेसिफिकेशन और फीचर्स की जानकारी देते हैं।
TVS Jupiter 110 के खास फीचर्स
TVS मोटर कंपनी अपनी बाइक और स्कूटरों में हमेशा ही नए और शानदार फीचर्स देती है। इसी क्रम में आपको नई जुपिटर 110 भी नए फीचर्स मिलने वाले हैं। इसमें भी आपको अंडरसीट स्टोरेज मिलने वाला है। आप इस स्टोरेज में आसाम से दो हेलमेट, मोबाइल डिचार्ज करने के लिए एक यूएसबी पोर्ट, एक एक्सटर्नल फ्यूल फिलर कैप और एलईडी लाइटिंग स्टोर जैसे फीचर्स देखने को मिलने वाले हैं।
इसमें एक नया डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी है जो एप्लिकेशन सपोर्ट के साथ ब्लूटूथ कनेक्टिविटी का सपोर्ट भी देता है। टीवीएस ने इसमें एक इमरजेंसी स्टॉप सिग्नल, ऑटो-कट टर्न इंडिकेटर, डिस्टेंस टू एम्प्टी, वॉइस कमांड्स, हैजर्ड लैंप और फॉलो-मी हेडलैंप भी शामिल किए हैं।
We promised #ScooterThatsMore, and we delivered! The new TVS Jupiter is here to take your ride to the next level. Who’s ready? #TVS #TVSMotorCompany #AllNewTVSJupiter #RedefineMobility pic.twitter.com/yJ7nC4sEIX
— TVS Motor Company (@tvsmotorcompany) August 22, 2024
TVS Jupiter 110 का इंजन
इस नए स्कूटर में आपको न्यू जे 110 से चलने वाला इंजन मिलेगा। जो कि 113.3 cc का न्यू जनरेशन सिंगल सिलेंडर, 4 स्ट्रोक दो वॉल्व वाला इंजन है। यह 5,000rpm पर 7.91hp की पावर और 5,000rpm पर 9.2Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इस इंजन के साथ आपको इलेक्ट्रिक असिस्ट के साथ माइक्रो-हाइब्रिड तकनीक भी कंपनी दे रही है। जिससे स्कूटर की पावर को 8bhp तक बढ़ाया जा सकता है।
नए कलर में आएगा स्कूटर
इस स्कूटर को कंपनी ने कई वेरिएंट में लॉन्च किया है। आपको इस नए स्कूटर में उल्का रेड ग्लॉस, टाइटेनियम ग्रे मैट, लूनर व्हाइट ग्लॉस, स्टारलाइट ब्लू ग्लॉस, गैलेक्टिक कॉपर मैट और डॉन ब्लू मैट जैसे कलर देखने को मिलने वाले हैं।
क्या है इस खास स्कूटर की कीमत
ये स्कूट आपके बजट में आने वाला है। इस स्कूटर की एक्स-शोरूम कीमत कंपनी ने 73,700 रुपए तय की है। जो कि वेरिएंट वाइज अलग-अलग है। इसकी मार्केट में सीधी टक्कर होंडा कंपनी की एक्टिवा से होगी।
यह भी पढ़ें- Kuttu ke Dahi Bhalle: अब उपवास में भी चाव से खाएं कुट्टू के आटे के दही भल्ले, आपकी सेहत के लिए भी रहेगा अच्छा