New Trains: हबीबगंज से रीवा के बीच चलाई जाएंगी 6 नई ट्रेनें, इस तारीख से होगी शुरुआत -

New Trains: हबीबगंज से रीवा के बीच चलाई जाएंगी 6 नई ट्रेनें, इस तारीख से होगी शुरुआत

भोपाल। देश में स्वतंत्रता दिवस के बाद से ही रक्षाबंधन की तैयारियां शुरू हो गईं हैं। आज पूरे देश में धूमधाम से स्वतंत्रता दिवस मनाया गया है। वहीं कोरोना काल में भी लोगों ने अपने देश की आजादी का जश्न धूमधाम से मनाया। अब राजधानी से रीवा के लिए 6 नई स्पेशल ट्रेनें शुरू होने जा रही हैं। ये ट्रेनें हबीबगंज से शुरू होंगी। 20 अगस्त से इन ट्रेनों को पटरी पर उतारा जाएगा। ट्रेन 01657 हबीबगंज-रीवा सुपरफास्ट स्पेशल 20 व 21 अगस्त को हबीबगंज से रात 9:30 बजे चलकर सुबह 6:55 बजे रीवा पहुंचेगी। इसके साथ ही ट्रेन 01659 हबीबगंज-रीवा सुपरफास्ट स्पेशल 23 अगस्त को हबीबगंज से सुबह 10:50 बजे चलकर रात 8:20 बजे रीवा स्टेशन तक का सफर करेंगी। रीवा की तरफ से ट्रेन 01658 रीवा-हबीबगंज सुपरफास्ट स्पेशल 21 अगस्त को रीवा से सुबह 7:55 बजे चलकर शाम 4:40 बजे हबीबगंज स्टेशन पहुंचेगी। वहीं ट्रेन 01660 रीवा-हबीबगंज सुपरफास्ट स्पेशल 22 व 23 अगस्त को रीवा से रात 11:40 बजे चलकर सुबह 9:35 बजे हबीबगंज स्टेशन पहुंचेगी।

सामान्य ट्रेनों से ज्यादा होगा किराया

रेलवे द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार इन ट्रेनों को स्पेशल श्रेणी के तहत शुरू किया जा रहा है। इन ट्रेनों का किराया सामान्य ट्रेनों से ज्यादा होगा। इसके साथ ही यात्रियों को इन ट्रेनों से यात्रा करने के लिए पहले से ही रिजर्वेशन कराना होगा। इसमें वेटिंग का टिकट मान्य नहीं होगा। त्योहार को लेकर ट्रेनों में चल रही भीड़ को देखते हुए टिकट चेकिंग भी की जा रही है। अगर रास्ते में यात्री बिना टिकट या फिर वेटिंग के टिकट से यात्रा करते पाया जाता है तो उसे जुर्माना भरना पड़ सकता है। बता दें कि रक्षाबंधन त्योहार को लेकर ट्रेनों में भीड़ बढ़ जाती है। इस कारण यात्रियों को काफी परेशानी का सामना पड़ सकता है। वहीं कोरोना महामारी की तीसरी लहर को देखते हुए ट्रेनों में सख्ती की जा रही है।

Share This

Login

Welcome! Login in to your account

Remember me Lost your password?

Lost Password