Advertisment

Tenant Verification : घर बैठे कर सकेंगे किराएदारों का पुलिस वैरिफिकेशन, मकान मालिकों के लिए शुरू होगी नई व्यवस्था

Tenant Verification : घर बैठे कर सकेंगे किराएदारों का पुलिस वैरिफिकेशन, मकान मालिकों के लिए शुरू होगी नई व्यवस्था,

author-image
Bansal News
Tenant Verification : घर बैठे कर सकेंगे किराएदारों का पुलिस वैरिफिकेशन, मकान मालिकों के लिए शुरू होगी नई व्यवस्था

Tenant Verification

कई बड़े-छोटे शहरों में मकान मलिकों द्वारा किराएदारों को रखा जाता है, लेकिन इन किरायदारों के पुलिस वैरिफिकेशन की झंझटों में पड़ने की परेशानी के चलते मकान मालिकों द्वारा इससे बचा जाता है। ऐसे में असामाजिक तत्वों की जानकारी भी पुलिस तक नहीं पहुंच पाती और कई तरह की अप्रिय घटनाएं भी देखने को मिलती हैं, लेकिन अब मकान मालिकों के लिए परेशान होने की जरूरत नहीं है। घर बैठे ही कुछ स्टेप्स फालो करके किरायदारों का पुलिस वैरिफिकेशन किया जा सकेगा।

Advertisment

New system will start for landlords

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में पुलिस द्वारा मकान मालिकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए किराएदारों के वैरिफिकेशन के लिए पुलिस की साईट पर आप्शन दिया गया है। इस वेबसाइट की मदद से मकान मालिक घर बैठे ही किरायदारों की वैरिफिकेशन आसानी से कर सकेंगे और उन्हें इसके लिए किसी भी तरह की परेशनी भी नहीं होगी। हालांकि, किराएदार वैरिफिकेशन के लिए पोर्टल पर कुछ अपडेट होने बाकी हैं।

police verification of tenants

बताया गया है कि जैसे ही कुछ बदलाव कर दिए जाएंगे तो आसानी से मकान मालिक पुलिस वेबसाइट का उपयोग करते हुए अपने मोबाइल, कंम्प्यूटर और लैपटाप से किराएदारों का वैरिफिकेशन आसानी से कर सकते हैं। किसी भी तरह की परेशानी से बचते हुए कुछ स्टेप्स फालो करके वैरिफिकेशन की इस प्रक्रिया को पूरा किया जा सकता है। इसके लिए भोपाल पुलिस की साइट https://bhopal.mppolice.gov.in/ पर जाकर Tenant Verification पर क्लिक करना होता।

tenants police verification

बता दें कि शहर में मकान मालिकों द्वारा किराएदारों के लिए किराए पर घर और कमरे दिए जाते हैं, लेकिन वैरिफिकेशन की प्रोसेस से बचा जाता है। ऐसे में कुछ आसामाजिक तत्वों द्वारा इसका फायदा उठाते हुए गलत अतिविधियों को अंजाम दिया जाता है। आनलाइन वैरिफिकेशन शुरू होने से आसानी से पुलिस तक किरायदारों की जानकारी पहुंच सकेगी और असामाजिक तत्वों पर भी नजर रखी जा सकता है।

Advertisment

Renter Police Verification

madhya pradesh bhopal "tenant Makaan Malik New system will start for landlords Online Police Verification Online Renter Police Verification police verification of tenants sitting at home Renter Police Verification Tenant Verification tenants police verification Will be able to do police verification of tenants
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें