Advertisment

New Smartwatches: ब्लूटूथ कॉलिंग, एमोलेड डिस्प्ले और शानदार बैटरी बैकअप के साथ भारत में लॉन्च हुई यह स्मार्टवॉच

New Smartwatches: स्मार्टवॉच बनाने वाली कंपनी फायर बोल्ट(Fire-Boltt) ने अपनी नई वॉच को भारत में लॉन्च कर दिया है। फायर बोल्ट..

author-image
Bansal news
New Smartwatches: ब्लूटूथ कॉलिंग, एमोलेड डिस्प्ले और शानदार बैटरी बैकअप के साथ भारत में लॉन्च हुई यह स्मार्टवॉच

New Smartwatches: स्मार्टवॉच बनाने वाली कंपनी फायर बोल्ट(Fire-Boltt) ने अपनी नई वॉच को भारत में लॉन्च कर दिया है। फायर बोल्ट के इस नए स्मार्टवॉच मॉडल को Fire-Boltt Apollo 2 नाम दिया है।

Advertisment

लॉन्च हुए इस स्मार्टवॉच में आपको 1.43 इंच एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है। डिस्प्ले को सपोर्ट करने के लिए Fire-Boltt Apollo 2 में (466x466 पिक्सल रिजॉल्यूशन) मौजूद है।

फायर बोल्ट के इस नए स्मार्टवॉच में और भी कई नए फीचर को ऐड किया गया है। चलिए इस खबर के माध्यम से जानते हैं इसकी कीमत और अन्य स्पेसिफिकेशन के बारे जानते हैं।

नए स्मार्टवॉच Apollo 2 की कीमत

फायर बोल्ट का  स्मार्टवॉच Fire-Boltt Apollo 2  बाजार में आपको 2,499 रुपये की  कीमत में मिल रहा है। इसे आप अमेज़न, फ्लिप्कार्ट और फायर-बोल्ट की अधिकारिक वेबसाइट पर भी आर्डर कर सकते हैं।

Advertisment

इस वॉच को तीन कलर के वैरिएंट्स में लॉच किया गया है, ब्लैक, डार्क ग्रे, ग्रे और पिंक।

यह भी पढ़े : Apple Discount: फ्री AirPods की घोषणा के साथ छात्रों के लिए मैक और आईपैड पर बंपर छूट

स्पेसिफिकेशन

स्पेसिफिकेशन की अगर बात करें तो, इसमें मौसम की जानकारी से लेकर ब्लूटूथ कॉलिंग सपोर्ट सिस्टम दिया गया है। जिससे युजेर्स को सीधे कॉल करने की सुविधा मिलती है।इसके आलावा स्मार्टवॉच में ट्रेंड्स में चल रहे Google Assistant और Siri जैसे AI वॉयस असिस्टेंट दिया गया है।

Advertisment

डिस्प्ले की बात करें तो फायर-बोल्ट अपोलो 2 स्मार्टवॉच में राउंड डायल का 1.43 इंच एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है। साथ ही युजेर्स के हेल्थ को ध्यान में रखते हुए, इसमें SpO2 मॉनिटरिंग, हार्ट रेट सेंसर, फीमेल हेल्थ ट्रैकर और स्लीप मॉनिटरिंग स्मार्ट ट्रैकर दिया गया है।

शानदार बैटरी बैकअप

फायर-बोल्ट के इस नए स्मार्टवॉच को लगातार बिना बैटरी चार्ज किए सात दिनों तक, ब्लूटूथ कॉलिंग के साथ बिना किसी रुकावट के यूज कर सकते हैं। फायर बोल्ट ने यह दावा किया है की Fire-Boltt Apollo 2 को स्टैंडबाय मोड पर रखकर 20 दिनों तक यूज किया जा सकता है।

ये भी पढ़ें: Manipur Violence: सर्वदलीय बैठक में बोले अमित शाह, “प्रधानमंत्री लगातार मणिपुर के हालात पर रख रहे हैं नजर”

Advertisment

Emergency in India: आज ही के दिन लगा था देश में आपातकाल, छिन गई थी लोगों की स्वतंत्रता

economy Smartwatches fir bolt2 firebolt new watch new smart watch launch price smartwatch "/ smartphone launch india
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें