/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/02-10-2.jpg)
New Smartwatch Launch भारतीय मार्केट में स्मार्टवॉच की धूम मची हुई है। एक से बढ़कर एक स्मार्टवॉच कंपनियां भारतीय मार्केट में आपनी प्रोडक्ट लॉन्च कर रही हैं। इन्हीं में से एक है फायर-बोल्ट सुपरनोवा 1.78। इसमें एमोलेड डिस्प्ले, ब्लूटूथ कॉलिंग की सुविधा दी गई है। फायर-बोल्ट ने भारत में अपनी नई स्मार्टवॉच, फायर-बोल्ट सुपरनोवा जारी की है। सुपरनोवा एक ब्लूटूथ कॉलिंग स्मार्टवॉच है, जो इस महीने की शुरुआत में फायर-बोल्ट रॉकेट स्मार्टवॉच की रिलीज के बाद भारतीय मार्केट में लॉन्च की गई है। आई है। इस सबंध में फायर-बोल्ट के सह-संस्थापक अर्नव किशोर ने कहा कि फायर-बोल्ट सुपरनोवा में 368*448 पिक्सल के रेजोल्यूशन और 500 निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ 1.78-इंच ऑलवेज-ऑन AMOLED डिस्प्ले के साथ आ रही है।
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/01/00000.jpg)
स्मार्ट वॉच इसमें एक बेहतरीन बेल्ट और चिकने धातु की बाडी है। स्मार्टवॉच 5 दिनों तक की बैटरी बैकअप के साथ है। यह स्मार्ट वॉच आपकी गतिविधियों को ट्रैक करने के लिए 123 अलग-अलग स्पोर्ट्स मोड, त्वरित और सुचारू कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ 5.0, सहज कॉलिंग अनुभव के लिए एक इनबिल्ट माइक्रोफोन और स्पीकर, एक इनबिल्ट वॉयस असिस्टेंट, इनबिल्ट गेम्स प्रदान करती है। इस स्मार्टवॉच में हृदय गति, नींद और अन्य महत्वपूर्ण चीजों को ट्रैक करने की क्षमता है। इसे वाटर रेजिस्टेंस के लिए IP67 रेटिंग भी मिली है। इसमें कैमरा और म्यूजिक कंट्रोल, ड्रिंक वॉटर रिमाइंडर, वेदर अपडेट और स्मार्ट नोटिफिकेशन जैसी अतिरिक्त सुविधाएं भी शामिल हैं।
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/01/000-2.jpg)
स्मार्ट वॉच में यह हैं खूबियां
- 1.78″ AMOLED डिस्प्ले
- डिस्प्ले, 500 निट्स की चमक- हमेशा ऑन रहती है।
- ब्लूटूथ कॉलिंग - v5.0, कॉल हिस्ट्री,
- क्विक डायल पैड, सिंक कॉन्टैक्ट्स
- 123+ खेल मोड
- स्वास्थ्य निगरानी
- IP67 वाट प्रूफ
- स्मार्ट नोटिफिकेशन
- 39.62 x 258 x 12.42 मिमी
- वजन: 49.8 ग्राम
- बैटरी बैकअप- 5 दिन
- कीमत 3,499 रुपए
- फायर-बोल्ट सुपरनोवा
- रोटेटिंग क्राउन
- मेटैलिक बॉडी
- फ्लिपकार्ट और Fireboltt.com से खरीदा जा सकता है।
- कलर: पीला, नारंगी, नीला, बोल्ड, काला, हल्का सुनहरा व अन्य क्लासिक कलर।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें