Advertisment

New Smartwatch Launch: बोट की नई स्मार्टवॉच boAt Watch Blaze हुई लांच, जानिए इसके खास फीचर्स

New Smartwatch Launch: बोट की नई स्मार्टवॉच boAt Watch Blaze हुई लांच, जाने इसके खास फीचर्स new-smartwatch-launch-boats-new-smartwatch-boat-watch-blaze-launched-know-its-special-features

author-image
Bansal news
New Smartwatch Launch: बोट की नई स्मार्टवॉच boAt Watch Blaze हुई लांच, जानिए इसके खास फीचर्स

अगर आप कम कीमत में अच्छी स्मार्टवॉच लेने का सोच रहे हैं तो यह आपके लिए अच्छी खबर है। बोट (BOAT) ने भारत में boAt Watch Blaze को लांच किया है। कंपनी ने इसकी प्राइज 3,499 रूपए रखा है। वहीं स्मार्टवॉच के बारे में बताया कि नार्मल यूज में इसकी 10 दिन तक बैटरी चलेगी। इसके साथ ही केवल 10 मिनट चार्ज पर यह 1 दिन की बैटरी बैकअप देगी। इस स्मार्टवॉच में लेटेस्ट अपोलो 3 ब्लू प्लस प्रोसेसर लगाया गया है। कंपमी ने बताया कि इस प्रोसेसर से स्मार्टवॉच की परफॉर्मेंस और बैटरी बैकअप बढ़ी है।

Advertisment

boAt Watch Blaze के खास फीचर्स

  • इस स्मार्टवॉच में 1.75-इंच का बड़ा एचडी डिस्प्ले लगा हुआ है।
  • वॉच में मेटल डिज़ाइन के साथ 2.5D कर्व्ड डिस्प्ले दिया गया है।
  • boAt Watch Blaze चार कलर रेड,ब्लैक, पिंक, ब्लू ऑप्सन के साथ आती है जिसमें से आप अपने पसंद के अनुसार चूज कर सकते हैं।
  • इस स्मार्टवॉच में 100 से अधिक वॉच फेस ऑप्सन है जिससे इसमें कस्टमाइजेशन के कई ऑप्सन मिल जाते हैं।
  • इसमें हार्ट रेट सेंसर और SpO2 मॉनिटर दिया गया है जिसके कारण इसमें आप हार्ट रेट के साथ ऑक्सीजन लेवल भी जान सकते हैं।
  • इसमे अपोलो 3 ब्लू प्लस प्रोसेसर का यूज किया गया है जो एनीमेशन ट्रांजिशन 25% तक तेज बनाता है जो स्मार्टवॉच को अधिक आकर्षण बनाता है।
  • स्मार्टवॉच में 14 स्पोर्ट्स मोड और कई एक्टिविटी ट्रैकर्स ऑप्सन दिया गया है।
  • इसमें फास्ट चार्जिंग के साथ 10 दिन का बैटरी बैकअप मिलेगा।
  • वॉच को boAt हब ऐप के साथ पेयर कर कई फीचर्स को यूज किया जा सकता है।
bansal bhopal news bansal news today Hindi News Channel MP मध्य प्रदेश समाचार tech news boat Smartwatches 2.5D Curved Display 2.5D कर्व्ड डिस्प्ले Apollo 3 Blue Plus Processor battery backup boAt Watch Blaze HD display Key Features of boAt Watch Blaze New Smartwatch Launch smartwatch एचडी डिस्प्ले टेक न्यूज बैटरी बैकअप स्मार्टवॉच
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें