/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/Navendu-PSD-copy.jpg)
मार्च महीना आने वाला है और टेक के दुनिया इस महीने में भी नए स्मार्टफोन की लाचिंग को तैयार है। मार्च के शुरुआत में ही रेडमी अपने नए स्मार्टफोन को लांच करने की घोषणा कर दी है। रेडमी ने ट्वीट करके बताया कि 9 मार्च को नया स्मार्टफोन Redmi Note 11 Pro लांच करेगी। ट्वीट के साथ जो फोटो कंपनी ने शेयर किया है उसमें 67W चार्जिंग और 120 HZ रिफ्रेश रेट भी दिखाया गया है जो इस फोन में भी दिया जाएगा।
रेडमी नोट 11 प्रो सीरीज को चीन में पहले ही लांच कर चुकी है। 9 मार्च को रेडमी भारत में 2 नए स्मार्टफोन Redmi Note 11 Pro और Redmi Note 11 Pro 5G को लांच कर सकती है।
https://twitter.com/RedmiIndia/status/1497097202245971971
Redmi Note 11 Pro और Redmi Note 11 Pro 5G की क्या हो सकती है कीमत
Redmi Note 11 Pro की कीमत ग्लोबल मार्केट में $299 है उस हिसाब से भारतीय रूपए में इसकी कीमत लगभग 22,500 हो सकती है। वहीं Redmi Note 11 Pro 5G की कीमत $329 (लगभग 24,600 रुपये ) हो सकती है। यह कीमत ग्लोबल मार्केट के हिसाब से बताई गई है। भारत में इसकी कीमत कंपनी अलग भी रख सकती है।
रेडमी नोट 11 प्रो में क्या हो सकते हैं स्पेसिफिकेशंस
ग्लोबल मार्केट में यह पहले ही लांच हो चुके हैं यदि कंपनी भारतीय मार्केट बिना किसी बदलाव के लांच करती है तो यह पीछे साइड चार कैमरे के साथ आ सकता है जिसमें प्रायमरी कैमरा 108 मेगापिक्सल, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा और दो 2-मेगापिक्सल के मैक्रो और डेप्थ सेंसर वाले कैमरे लगे हो सकते हैं। वहीं सेल्फी के लिए इसमें 16-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा लगा हो सकता है। इस मोबाइल में 5 हजार mAh की बैटरी होगी जो 67W के फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी।
Redmi Note 11 Pro+ 5G में क्या हो सकते हैं स्पेसिफिकेशंस
Redmi Note 11 Pro 5G मोबाइल भी ग्लोबल मार्केट मार्केट में लांच हो चुके हैं जिसे उसी फीचर्स के साथ लांच की उम्मीद है। यह MIUI 13 पर चलेगा। इसमें
6.67 इंच AMOLED डिस्पले लगा रहेगा। इसमें 108-मेगापिक्सल का प्राइमरी, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर वाले कैमरे लगे हो सकते हैं। हालांकि यह सभी जानकारी आधिकारिक तौर पर नहीं दी गई है। कंपनी लांच में सभी फीचर ही बताएगी।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें