Advertisment

UGC Guidelines: अब अक्‍टूबर से शुरू होंगे नए सेशन, कॉलेज-यूनिवर्सिटी को यूजीसी ने दिए ये दिशा-निर्देश

UGC Guidelines: अब एक अक्‍टूबर से शुरू होंगे नए सेशन, कॉलेज-यूनिवर्सिटी को यूजीसी ने दिए ये दिशा-निर्देश, new session will start from October 1 UGC guidelines to the college university

author-image
Shreya Bhatia
UGC Guidelines: अब अक्‍टूबर से शुरू होंगे नए सेशन, कॉलेज-यूनिवर्सिटी को यूजीसी ने दिए ये दिशा-निर्देश

नई दिल्ली। (भाषा) विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने नए दिशा निर्देशों में कहा कि देशभर में विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में नया आकदमिक सत्र एक अक्टूबर से शुरू होगा जबकि दाखिले की प्रक्रिया 30 सितंबर तक पूरी कर ली जाए। विश्वविद्यालय तथा उच्च शिक्षा संस्थानों को यह सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है कि स्नातक पाठ्यक्रमों के लिए दाखिले की प्रक्रिया सीबीएसई, आईसीएसई और सभी राज्य बोर्डों के परीक्षा परिणाम घोषित होने के बाद ही शुरू हो। यूजीसी ने नए दिशा निर्देशों में कहा, ‘‘ऐसी उम्मीद की जाती है कि सभी स्कूल बोर्ड 12वीं कक्षा की परीक्षाओं के लिए परिणाम 31 जुलाई तक घोषित कर देंगे।

Advertisment

परीक्षा परिणामों की घोषणा में कोई देरी होती है तो नया अकादमिक सत्र 18 अक्टूबर तक शुरू हो सकता है।’’ आयोग ने स्पष्ट किया कि सीखने-सिखाने की प्रक्रिया ऑफलाइन, ऑनलाइन या दोनों माध्यमों से जारी रहनी चाहिए। दिशा निर्देशों में कहा गया है, ‘‘संस्थान कोविड-19 महामारी के मद्देनजर समय-समय पर केंद्र तथा राज्य सरकारों से जारी परामर्श तथा आवश्यक प्रोटोकॉल के बाद एक अक्टूबर से 31 जुलाई के दौरान कक्षाएं, छुट्टियां, परीक्षाएं कराने, सेमेस्टर ब्रेक की योजना बना सकते हैं।’’

31 अगस्त कराएं फाइनल ईयर की परीक्षाएं

महामारी के दौरान अभिभावकों के सामने आयी वित्तीय परेशानियों के मद्देनजर आयोग ने विश्वविद्यालयों और उच्च शिक्षा संस्थानों से यह सुनिश्चित करने के लिए कहा है कि दाखिला रद्द कराए जाने या छात्रों के स्थापन्न के मामले में पूरी फीस वापस की जाए। उसने विश्वविद्यालयों तथा कॉलेजों के लिए आखिरी सत्र या अंतिम वर्ष की परीक्षाएं 31 अगस्त तक कराना अनिवार्य कर दिया है। परीक्षाएं ऑफलाइन, ऑनलाइन या दोनों माध्यमों में करायी जा सकती है।

Advertisment
News education ugc guidelines Education Hindi News Education News in Hindi School and Education education news hindi news delhi university admissions 2021 Last date for admissions ug admissions UGC ugc exam guidelines Ugc guidelines on academic calendar Ugc guidelines on examinations Ugc latest news UGC new Academic Calendar ugc news ugc notice Ugc on admissions Ugc on college admissions ugc university applications university admission calendar university admissions 2021 University College Reopen University Grants Commission University Guidelines Released यूजीसी
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें