Advertisment

New Scheme: MP में शुरू होगी समाधान स्कीम, पुराना बिजली बिल चुकाने पर मिलेगी छूट, जानिए कैसे मिलेगा फायदा!

author-image
Ujjwal Jain
New Scheme: MP में शुरू होगी समाधान स्कीम, पुराना बिजली बिल चुकाने पर मिलेगी छूट, जानिए कैसे मिलेगा फायदा!

मध्यप्रदेश में बिजली कंपनी ने बकायेदार उपभोक्ताओं को राहत देने के लिए.... ‘समाधान स्कीम’ शुरू करने का ऐलान किया है.... कंपनी 1 नवंबर से 28 फरवरी तक यह स्कीम लागू करेगी.... इस दौरान अगर उपभोक्ता अपने पुराने बिजली बिल चुकाते हैं, तो उन्हें सरचार्ज में भारी छूट मिलेगी.... कंपनी इस योजना को दो चरणों में चलाएगी.... पहले चरण में जो उपभोक्ता एकमुश्त भुगतान करेंगे, उन्हें घरेलू और कृषि श्रेणी में 100% और औद्योगिक श्रेणी में 80% सरचार्ज माफी मिलेगी.... अगर उपभोक्ता छह किस्तों में बिल चुकाना चाहते हैं, तो उन्हें 70% और 60% छूट मिलेगी... कंपनी का कहना है कि इस स्कीम से बकाया वसूली तेज होगी और उपभोक्ताओं को आर्थिक राहत मिलेगी....दूसरा चरण बाद में शुरू होगा, जिसमें थोड़ी कम छूट दी जाएगी। तो अगर आपका बिजली बिल बकाया है, 1 नवंबर से शुरू हो रही ‘समाधान स्कीम’ का फायदा जरूर उठाएं!

Advertisment

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें