नई दिल्ली। New Rules in January 2023 रविवार से नए साल की शुरुआत हो रही है। year 2023 chandegs इसी के साथ आने वाले साल में कुछ नए बदलाव भी होने वाले हैं। जी हां नया महीना शुरू होते ही कुछ नियमों में बदलाव होने लगते हैं। जो आप पर सीधा असर डालते हैं। आपको बता दें नए साल में लॉकर, क्रेडिट कार्ड से जुड़े नियमों में बदलाव होने जा रहा है। तो वहीं हर महीने पेट्रोलियम कंपनियों द्वारा पेट्रोल-डीजल और गैस सिलेंडर की कीमतों में भी बदलाव किया जाता है। तो चलिए जानते हैं कौन से नियम में क्या बदलाव होगा।
1 जनवरी 2023 से कुछ जरूरी नियमों में बदलाव होने वाला है। क्रेडिट कार्ड, बैंक लॉकर, जीएसटी ई-इन्वॉयसिंग, सीएनजी-पीएनजी के भाव और गाड़ियों की कीमतों से जुड़े नियमों में ये बदलाव देखे जा सकते हैं।
बदल सकते हैं GST के ई-इन्वॉयसिंग नियम —
अगर आप GST ई-इन्वॉयसिंग और इलेक्ट्रॉनिक बिल से जुड़े कोई काम करते हैं तो आपको जानकारी दे दें कि आने वाला साल इन नियमों में भी बदलाव लाएगा। जिसके मुताबिक GST की ई-इन्वॉयसिंग के लिए जरूरी सीमा को 20 करोड़ रुपए से घटाकर 5 करोड़ रुपये कर दिया गया है। जो 1 जनवरी 2023 से लागू हो जाएंगे।
बदल जाएंगे क्रेडिट कार्ड के नियम —
अगर आप क्रेडिट कार्ड का उपयोग करते हैं तो आपको बता दें इससे जुड़े नियम भी 1 जनवरी से बदल जाएंगे। ये नियम क्रेडिट कार्ड के माध्यम से किए जाने वाले भुगतान पर मिलने वाले रिवार्ड पॉइंट से जुड़ा है। जी हां इसमें एसडीएफसी बैंक शामिल है। दरअलस नए साल में HDFC बैंक अपने क्रेडिट कार्ड से भुगतान पर मिलने वाले रिवॉर्ड पॉइंट में बदलाव करने जा रहा है। क्रेडिट कार्ड में बचे सभी रिवॉर्ड पॉइंट का भुगतान 31 दिसंबर 2022 से पहले ही कर लें।
पेट्रोल-डीजल, LPG के दाम में बदलाव
दिसंबर माह की आखिरी तारीफ को तेल कंपनियां पेट्रोल व डीजल की कीमतों का मूल्यांकन करके 1 जनवरी 2023 से नई कीमतें लागू कर देंगी। अब हो सकता है इनकी कीमतों में इजाफा हो जाए या फिर कीमतों में कटौती भी की जाए। आपको बता दें पेट्रोल और डीजल की कीमत के अलावा CNG और घरों की रसोई में इस्तेमाल होने वाली PNG गैस के भाव में भी बदलाव देखने को मिल सकता है।
बदल जाएंगे बैंक लॉकर के नियम —
आपको बता दें अगर आपने बैंक में लॉकर ले रखा है तो आपको ये नियम जानना जरूरी है। दरअसल RBI की ओर से बैंक लॉकर से संबंधित नए निर्देश जारी किए हैं। जिसके अनुसार ये नियम 1 जनवरी 2023 से लागू हो जाएंगे। इसमें अब बैंक ग्राहकों के साथ मनमानी नहीं कर पाएंगे। बैंक लॉकर में रखे सामान को कोई नुकसान पहुंचता है तो इसकी जबावदारी बैंक की होगी। यानि अब बैंक अपनी जिम्मेदारी से पल्ला नहीं झाड पाएंगे। इसके लिए बकायता बैंक और ग्राहकों के बीच एग्रीमेंट साइन होगा जो 31 दिसंबर तक के लिए वैध होगा।
महंगी हो सकती हैं गाड़िया —
अगर आप भी नए साल 2023 में गाड़ी खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपको बता दें हो सकता है नए साल में गाड़ियां महंगी हो जाएं। जानकारी के अनुसार एमजी मोटर, मारुति सुजुकी, ह्युंडई मोटर्स, होंडा, टाटा मोटर्स, रेनॉल्ट, ऑडी और मर्सिडीज-बेंच जैसी कई बड़ी कंपनियों द्वारा कीमत बढ़ाने की घोषणा की है। टाटा मोटर्स का कहना है कि वह आगामी 2 जनवरी 2023 से अपने व्यावसायिक वाहनों की कीमत बढ़ाएगी। तो वहीं होंडा कंपनी का कहना है कि वाहनों की कीमतों 30 हजार रुपए तक बढ़ाई जा सकती हैं।