New Rules For Hospital MP: मध्यप्रदेश में अब प्राइवेट अस्पतालों और नर्सिंग होम्स को अपनी जांच और उपचार की दरों की लिस्ट सार्वजनिक करनी होगी। राज्य सरकार ने मरीजों से अधिक शुल्क लेने की रोकथाम के लिए यह कदम उठाया है। सरकार ने यह सुनिश्चित किया है कि निजी अस्पतालों और नर्सिंग होम्स को यह स्पष्ट रूप से बताना होगा कि प्रत्येक जांच और उपचार के लिए कितनी फीस ली जाएगी। इसके अलावा, सरकार ने यह भी स्पष्ट किया है कि यदि किसी अस्पताल को अपनी दरों में बदलाव करना हो, तो उसे पहले मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी (CMHO) को सूचित करना होगा।
मरीजों को रेट लिस्ट दिखाने से मना नहीं कर सकते अस्पताल
स्वास्थ्य और चिकित्सा शिक्षा आयुक्त, तरुण राठी ने राज्य के सभी निजी अस्पतालों को आदेश दिए हैं कि वे अपनी चिकित्सकीय सेवाओं की दरों की सूची अस्पताल के काउंटर पर प्रदर्शित करें। इसके साथ ही, यदि मरीज या उनके परिवार वाले दर सूची की मांग करते हैं, तो अस्पताल प्रबंधन की जिम्मेदारी होगी कि वह उन्हें वह सूची दिखाए।
एक्स्ट्रा चार्ज नहीं वसूल सकते अस्पताल
स्वास्थ्य और चिकित्सा शिक्षा आयुक्त राठी ने 2 दिसंबर को जारी आदेश में कहा है कि यदि किसी अस्पताल को अपनी दर सूची में बदलाव करना है, तो उसे मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को लिखित सूचना देना अनिवार्य होगा। इसके अलावा, संशोधित दर सूची को अस्पताल में प्रमुख रूप से प्रदर्शित किया जाना चाहिए। आयुक्त ने बताया कि यह निर्णय मरीजों के अधिकारों की सुरक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं में पारदर्शिता लाने के लिए लिया गया है। रेट लिस्ट के अलावा अतिरिक्त शुल्क लेना नियमों का उल्लंघन माना जाएगा। मनमाने शुल्क लेने की घटनाओं को रोकने के लिए आयुक्त ने सीएमएचओ को नियमित निरीक्षण करने के निर्देश दिए हैं।
यह भी पढ़ें: ‘राजनीति में हर किसी को बड़े पद की लालसा, सब दुखी’: राजनीति पर बोले केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी
नियम न मानने पर होगी कार्रवाई
यह निर्देश मध्यप्रदेश उपचारगृह और उपचार संबंधी संस्थाएं अधिनियम, 1973 और उसके संशोधित 2021 नियमों के तहत जारी किए गए हैं। सभी निजी अस्पतालों को यह सुनिश्चित करना होगा कि वे इन प्रावधानों का पालन करें। आयुक्त राठी ने सभी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारियों को इन नियमों को लागू कराने के लिए निर्देशित किया है। अस्पतालों द्वारा नियम न मानने पर कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें: आईपीएल को MP से मिलेगा कैप्टन: केकेआर ने वेंकटेश अय्यर पर लगाया सबसे बड़ा दांव, सभी समीकरण उनके पक्ष में बन रहे