Jan 2025 New Rules: नया साल अपने साथ कई बड़े बदलाव लेकर आएगा। हर महीने की तरह पहली तारीख को कई नियम (Naye Nilam) बदलेंगे। लेकिन नया साल 2025 ओर बड़े बदलाव लाएगा।
जनवरी 2024 से बैंक लोन (Bank Loan) , कार खरीदने के नियम (Car New Rule) , सेंसेक्स की एक्सपायरी डेट (Sensex Expiry Date News) , गैस सिलेंडर और पेंशन से जुड़े नियम बदल (EPFO New Rulse) जाएंगे। जो आपकी जेब पर सीधा असर डालेंगे।
नई कार खरीदना होगा महंगा (Jan 2025 Car New Rule)
आपको बता दें नए साल में आपको गाड़ी खरीदना महंगा हो जाएगा। टाटा मोटर्स, मारुति सुजुकी, हुंडई, महिंद्रा, मर्सिडीज-बेंज, होंडा, ऑडी जैसी बड़ी और दिग्गज कंपनियों ने अपनी गाड़ियां महंगी करने का ऐलान पहले ही कर दिया था।
जिसके बाद ये नए रेट जनवरी से लागू हो जाएंगें।
पेंशन से जुड़ी बड़ी राहत (EPFO Pension New Rule)
नए साल 2025 में पेंशन से जुड़े नियमों में बड़ा बदलाव हो जाएगा। दरअसल EPFO पेंशन पर एक बड़ी राहत का ऐलान कर चुका है।
नए नियम के अनुसार अब पेंशन होल्डर (EPFO New Rule) भारत देश के किसी भी बैंक से अपनी पेंशन का पैसा निकाल पाएंगे। सबसे बड़ी बात इसमें उन्हें किसी भी तरह के अतिरिक्त वेरिफिकेशन की जरूरत नहीं पड़ेगी।
UPI 123Pay की बढ़ेगी लिमिट (UPI 123Pay Jan New Rule)
आपको बता दें नेशनल पेमेंट्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया यानी NPCI ने नए साल 2025 में UPI 123Pay की लिमिट को भी बढ़ा दिया है। गौरतलब है अभी तक इस पेमेंट सर्विस से ग्राहक मेक्सिमम 5 हजार रुपये तक का ट्रांजैक्शन कर पाते थे, जबकि नए साल 2025 में इसकी लिमिट को बढ़ाकर 10 हजार रुपए तक दिया गया है।
रसोई गैस (LPG) की कीमतों में होगा बदलाव (LPG Gas Cylinder New Rules)
हर महीने की तरह जनवरी के पहली तारीख में गैस सिलेंडर के दामों में बदलाव होगा। पेट्रोलियम कंपनियां नए साल 2025 में जनवरी पर गैस सिलेंडरी की नई कीमतें जारी करेंगीं। देखने वाली बात होगी कि इस बदलाव के साथ कीमतें बढ़ेंगी, घटेगीं या स्थिर रहेंगी।
यह भी पढ़ें: Indore UPI Payment Ban: क्या इंदौर में बैन होगा यूपीआई! व्यापारियों के साथ बैंक अफसर आज करेंगे चर्चा