Advertisment

May New Rules: 1 मई से बदलने वाले हैं ये नए नियम, आपकी जेब पर पड़ेगा सीधा असर, जानिए पूरी डिटेल्स

May 2025 New Rules: 1 मई 2025 से लागू होंगे नए नियम, जेब पर सीधा असर डालेंगे ये बड़े बदलावNew Rules Effective from 1 May 2025 Major Changes Impacting Your Pocket

author-image
Ashi sharma
May New Rules

May New Rules

New Rules From 1 May 2025: 1 मई से कुछ बड़े बदलाव होने जा रहे हैं जो सीधे आम आदमी की जेब और रोजमर्रा की सुविधाओं पर असर डालेंगे। बैंकिंग से लेकर रेलवे टिकट और गैस सिलेंडर की कीमत तक, कई नियम बदलने वाले हैं। ऐसे में जरूरी है कि आप समय रहते इन नए नियमों को जान लें, ताकि किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े।

Advertisment

ATM से कैश निकालने पर बढ़ेगा चार्ज

अगर आप एटीएम से कैश निकालते हैं, बैलेंस चेक करते हैं या पैसा जमा करते हैं, तो ये खबर आपके लिए है। 1 मई 2025 से रिजर्व बैंक के नए नियम लागू हो जाएंगे। अब फ्री लिमिट पार होने के बाद हर कैश ट्रांजैक्शन पर ₹19 चार्ज लगेगा, जो पहले ₹17 था। वहीं बैलेंस चेक करने पर अब ₹7 का चार्ज लगेगा, जो पहले ₹6 था। यानी अब एटीएम ट्रांजैक्शन थोड़ा महंगा होने वाला है।

यह भी पढ़ें- Jio, Airtel और Vi के प्लान्स में Netflix का फ्री सब्सक्रिप्शन, जानें किसका प्लान है सबसे बेहतरीन

रेलवे टिकट बुकिंग में बड़ा बदलाव

रेलवे ने भी 1 मई से टिकट बुकिंग के नियमों में बदलाव करने का फैसला लिया है। अब स्लीपर या एसी कोच में वेटिंग टिकट पर सफर नहीं कर पाएंगे। वेटिंग टिकट सिर्फ जनरल कोच में ही मान्य होगा। साथ ही, एडवांस रिजर्वेशन पीरियड भी 120 दिनों से घटाकर 60 दिन कर दिया गया है। रेलवे कुछ अतिरिक्त चार्ज भी बढ़ा सकता है, जिससे यात्रियों को थोड़ा जेब पर असर पड़ सकता है।

Advertisment

गैस सिलेंडर के दामों में बदलाव

हर महीने की पहली तारीख को एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में बदलाव होती हैं। ऐसे में 1 मई 2025 को भी सिलेंडर की कीमत बढ़ या घट सकती है। सिलेंडर के दाम में होने वाला बदलाव सीधे घरेलू बजट को प्रभावित करेगा, इसलिए इस पर नजर बनाए रखें।

एफडी और सेविंग अकाउंट के रेट्स में संभावित बदलाव

1 मई से फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) और सेविंग अकाउंट के ब्याज दरों में भी कुछ बदलाव हो सकते हैं। हालांकि, अभी तक ब्याज दरों को लेकर स्पष्ट जानकारी नहीं आई है। रिजर्व बैंक के निर्देशों के चलते जहां एटीएम चार्ज बढ़ रहा है, वहीं एफडी और सेविंग रेट्स में भी इधर-उधर हो सकता है।

11 राज्यों में RRB का विलय

"वन स्टेट, वन आरआरबी" योजना के तहत 11 राज्यों में रीजनल रूरल बैंकों (RRBs) के मर्जर की प्रक्रिया 1 मई से शुरू हो सकती है। इसमें आंध्र प्रदेश, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, बिहार, गुजरात, जम्मू-कश्मीर, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, ओडिशा और राजस्थान शामिल हैं। इस कदम का मकसद बैंकिंग सेवा को और बेहतर बनाना और खर्च कम करना है।

Advertisment

यह भी पढ़ें- 8th Pay Commission की तैयारी तेज: चेयरमैन और 42 पदों पर नियुक्ति प्रक्रिया शुरू

रेलवे टिकट नियम 1 मई से नए नियम एटीएम चार्ज बदलाव गैस सिलेंडर नया रेट बैंक एफडी रेट बदलाव आरआरबी मर्जर योजना मई 2025 नियम बदलाव new rules from 1 May ATM charges update railway ticket booking rules gas cylinder price change bank FD rates update RRB merger plan May 2025 rule changes
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें