Advertisment

1 सितंबर से बदल जाएंगे ये नियम: Google, Aadhaar, UPI में होंगे बड़े बदलाव, जानें कैसे पड़ेगा आप पर इसका असर

New Rule 1 September 2024: गूगल, आधार कार्ड और UPI और मोबाइल समेत 1 सितंबर 2024 से कई महत्वपूर्ण नियमों में बदलाव होने जा रहे हैं।

author-image
aman sharma
New Rule 1 September 2024

New Rule 1 September 2024 many important rules from 1 September 2024 including Google, Aadhar Card and UPI and Mobile Are Change

New Rule 1 September 2024: गूगल, आधार कार्ड और UPI और मोबाइल समेत 1 सितंबर 2024 से कई महत्वपूर्ण नियमों में बदलाव होने जा रहे हैं। इससे कई सेवाएं प्रभावित करेंगे। इन बदलावों का मुख्य उद्देश्य आपके डिजिटल और फाइनेंसियल लेन-देन को और अधिक सुरक्षित और आसान बनाना है। गूगल प्ले स्टोर से कम अब कम क्वालिटी वाले ऐप्स को हटा दिया जाएगा, साथ ही आधार कार्ड अपडेट की डेडलाइन को आगे बढ़ा दिया जाएगा।

Advertisment

साथ ही यूपीआई और Rupay कार्ड से जुड़े नए नियम लागू होंगे। बता दें कि इन नए नियमों से आपकी प्राइवेसी, सुरक्षा और फाइनेंसियल लेन-देन पर काफी असर पड़ने वाला है। चलिए आपको बताते हैं कि यह बदलाव आपके ऊपर किस तरह से असर डालने वाले हैं और आप इनसे संबंधित सेवाओं का और बेहतर उपयोग किस तरह से कर सकते हैं।

गूगल प्ले स्टोर से इन ऐप्स को हटाया जाएगा

1 सितंबर 2024 से गूगल अपनी प्ले स्टोर पॉलिसी में बदलाव किया है। इसके बाद गूगल प्ले स्टोर से कम क्वालिटी वाले काफी सारे ऐप्स की छुट्टी कर दी जाएगी। इसके पीछे गूगल का कहना है कि यह ऐप्स मैलवेयर सोर्स हो सकते हैं और इससे यूजर्स की सुरक्षा को खतरा हो सकता है। साथ ही इस पॉलिसी के माध्यम से एंड्रॉइड स्मार्टफोन यूजर्स की सुरक्षा और प्राइवेसी को पहले से और बेहतर बनाना है।

बढ़ाई गई आधार कार्ड की अपडेट डेडलाइन

अब आधार कार्ड अपडेट के लिए UIDAI ने डेडलाइन बढ़ाकर 14 सितंबर 2024 कर दी है। पहले यह डेडलाइन 14 जून 2024 थी। अगर आपका आधार कार्ड 10 साल पुराना हो हया है, तो आप इसे फ्री में ऑनलाइन अपडेट कर सकते हैं। इसके लिए My Aadhaar पोर्टल पर जाना होगा। आधार अपडेट की सुविधा सिर्फ ऑनलाइन उपलब्ध है। जबकि आधार केंद्र पर जाकर अपडेट करवाने पर आपको सर्विस चार्ज देना होगा।

Advertisment
ऐसे करें फ्री में आधार कार्ड अपडेट
  • आधार कार्ड की UIDAI की ऑफिशियल वेबसाइट myaadhaar.uidai.gov.in पर जाएं।
  • इसके बाद Update Aadhaar ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • यहां पर आप अपना 10 डिजिट आधार नंबर और ओटीपी डालें और लॉगिन करें।
  • डॉक्यूमेंट अपडेट पर क्लिक करके वेरिफाई करें।
  • इसके बाद पहचान पत्र और एड्रेस प्रूफ की स्कैन की गई कॉपी को यहां पर अपलोड करें।
  • यह सब करने के बाद आप Submit बटन पर क्लिक करें। सबमिट करने के बाद आपको आपको एक रिक्वेस्ट नंबर मिलेगा।
  • इसके बाद, आप अपना आधार अपडेट का स्टेटस चेक कर सकते हैं।
UPI और RuPay कार्ड से जुड़े यह होंगे नए नियम

नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) के नए नियमों के अनुसार, 1 सितंबर 2024 से RuPay क्रेडिट कार्ड और UPI ट्रांजैक्शन फीस अब आपके RuPay रिवॉर्ड प्वाइंट्स से नहीं काटी जाएगी। यह नया नियम 1 सितंबर से सभी बैंकों को लागू करने के लिए सूचित कर दिया गया है। इससे आपके रिवॉर्ड प्वाइंट्स का पूरा उपयोग किया जा सकेगा और ट्रांजैक्शन फीस पर खर्च कम होगा।

ये भी पढ़ें- मध्यप्रदेश में फिर शुरू होगा बारिश का दौर: अगले 24 घंटे में रीवा, सागर और भोपाल में होगी झमाझम बारिश, इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट

Advertisment

ये भी पढ़ें- भोपाल एक्सप्रेस अब रद्द नहीं होगी:‌ पलवल स्टेशन पर रूट इंटरलॉकिंग कार्य के कारण 5 से 17 सितंबर तक निरस्त का किया था ऐलान

UPI aadhaar google play store Google aadhaar card update RuPay NPCI 1 September rule change Google Play Store policy UPI transaction rules RuPay card rules Changes in digital services Aadhaar card update deadline Google apps removal NPCI new rules New rules for mobile users
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें