हाइलाइट्स
-
एक हफ्ते में उखड़ी करोड़ों की लागत से बनी सड़क
-
कांग्रेस नेता अरुण सुभाष यादव ने बीजेपी पर कसा तंज
-
मंत्री राकेश सिंह बोले जांच दल भेजा है, कार्रवाई होगी
MP News: मध्य प्रदेश में सड़कों की हालत का अंदाजा इसी बात से लगा सकते हैं कि करोड़ों रुपए की लागत से एक हफ्ते पहले बनी सड़क कुछ दिन की बारिश में उखड़ गई. इसी मध्य प्रदेश की सड़कों को लेकर पूर्व सीएम शिवराज सिंह अपने बयानों में कहते थे कि हमारे मध्य प्रदेश की सड़कें वाशिंगटन से अच्छी हैं. यह हालत राजधानी भोपाल की बैरसिया तहसील की है. बैरसिया में नवनिर्मित सड़क एक हफ्ते में ही उखड़ गई. इसका वीडियो पोस्ट कर कांग्रेस नेता अरुण सुभाष यादव ने बीजेपी पर तंज कसा है. इसके बाद एमपी सरकार में पीडब्ल्यूडी मंत्री ने कहा कि जांच के बाद कार्रवाई करेंगे.
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो
बैरसिया के एक व्यक्ति का वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें वह सड़क को हाथ से उखाड़ता दिखाई दे रहा है. वह वीडियो में कहते सुना जा रहा है कि लोक निर्माण विभाग ने ग्राम बौरीखां में सड़क का निर्माण कराया है. यह सड़क दो दिन में ही उखड़ गई. व्यक्ति वीडियो में वरिष्ठ अधिकारियों से सड़क की जांच कर कार्रवाई की मांग भी कर रहा है. इसी वीडियो को लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अरुण सुभाष यादव ने शेयर करते हुए कहा कि क्या यही मोदी जी की गारंटी है? क्या यही वॉशिंगटन से अच्छी सड़कें हैं?
क्या यह है वॉशिंगटन से अच्छी सड़क : अरुण यादव
मप्र में सड़कों के हालात ।
यह मामला राजधानी से सटे बैरसिया तहसील का है जहां सड़क एक हफ्ते में ही उखड़ने लगी है ।
क्या यह मोदी जी के विकास की गारंटी है, जो 1 हफ्ते में ही सड़कें टूटने लगी है ?
क्या यही वाशिंगटन से अच्छी सड़कें है ? pic.twitter.com/0DPr4kgoNR— Arun Subhashchandra Yadav (@MPArunYadav) July 11, 2024
पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अरुण यादव एक्स पर वीडियो शेयर लिखा कि क्या यही मोदी जी की गारंटी है? क्या यही वॉशिंगटन से अच्छी सड़के है?
यह भी पढ़ें: Moong Purchase In MP: बंसल न्यूज डिजिटल ने उठाया लाखों किसानों के हित से जुड़ा मुद्दा, सरकार ने बदला नियम
तत्काल कार्रवाई होगी बोले राकेश सिंह
यह वीडियो मेरे संज्ञान में आया है,जांच दल कल मौके पर पहुँचेगा और परीक्षण उपरांत तत्काल कार्यवाही सुनिश्चित होगी। pic.twitter.com/jAVFXVt8TC
— Rakesh Singh (@MPRakeshSingh) July 11, 2024
वीडियो को लेकर एमपी शासन में लोक निर्माण विभाग पीडब्ल्यूडी मंत्री राकेश सिंह ने जवाब दिया है. उन्होंने वीडियो को शेयर कर लिखा कि यह वीडियो मेरे संज्ञान में आया है. जांच दल कल मौके पर पहुंचेगा और परीक्षण के उपरांत तत्काल कार्रवाई सुनिश्चित होगी.